रायगढ़

भाजपा में चल रहे आंतरिक षडय़ंत्र की हुई पुष्टि, उमेश को क्लीन चिट
14-Apr-2022 4:46 PM
भाजपा में चल रहे आंतरिक षडय़ंत्र की हुई पुष्टि, उमेश को क्लीन चिट

जिला भाजपा उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अप्रैल।
भारतीय जनता पार्टी के युवा तेजतर्रार नेता और जिला भाजपा उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार को निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि इस आशय का एक पत्र रायगढ़ जिला भाजपा कार्यालय के पास आया है और उसकी एक कॉपी जिला भाजपा के पदाधिकारी के माध्यम से आशीष ताम्रकार को पहुंचा दी गई है।

आशीष ताम्रकार के निलंबन के आदेश से पूरे जिले में खलबली मच गई है क्यों की आशीष ताम्रकार जिला भाजपा के युवा तेजतर्रार नेता और दमखम वाला व्यक्ति है, लेकिन पिछले एक महीने से भाजपा में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप का दौर गुटबाजी, सियासी घमासान इसकी प्रमुख वजह रही है।

आशीष ताम्रकार पर आरोप है कि उनके द्वारा जिला भाजपा पदाधिकारियों पर षडय़ंत्र रचकर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर थाने में एफआईआर दर्ज करने हेतु महिला कार्यकर्ताओं को उकसाने का कार्य किया है जिससे भाजपा की छवि धूमिल हुई है। जिसके कारण यह निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि 7 दिनों के भीतर आशीष ताम्रकार से स्पष्टीकरण मांगा गया है नहीं तो निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।

 गौरतलब रहे कि जिला भाजपा में पिछले कुछ दिनों से हनी टैऊप की तर्ज पर चल रहे मामले में पूर्व में एक महिला भाजपा नेत्री द्वारा वास्ट्अप गु्रप में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। वहीं कुछ दिनों पश्चात एक कथित भाजपा नेत्री द्वारा पुलिस में लिखित शिकायत देकर जिला भाजपा अध्यक्ष पर छेड़छाड का आरोप लगाया गया था। इस मामले में पिछले दिनों जिला भाजपा संगठन द्वारा सैकड़ो की संख्या में कोतवाली थाने पहुंचकर व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच एक भाजपा नेत्री को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। वहीं इस मामले में प्रदेश संगठन के द्वारा जिला भाजपा में चल रहे षडय़ंत्र के मामले में किसी बड़े नेता पर गाज गिरने का अंदेशा जताया जा रहा था।

अब इस मामले में प्रदेश भाजपा संगठन ने जिला उपाध्यक्ष को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर एक तरह से जहां जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है वहीं दूसरी ओर आने वाले दिनों में इसी मामले को लेकर भाजपा संगठन में कुछ और विकेट गिरने का अंदेशा जताया जा रहा है। देखना यह होगा कि यह पूरा मामला आने वाले दिनों में जिला भाजपा संगठन के लिये किस करवट बैठता है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news