रायगढ़

पुलिस की नाकेबंदी देख भागे पशु तस्कर
14-Apr-2022 4:47 PM
पुलिस की नाकेबंदी देख भागे पशु तस्कर

10 मवेशियों को कराया मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अप्रैल। 
लैलूंगा पुलिस ने बुधवार को मुखबिर सूचना पर ग्राम टेटकाआमा में घेराबंदी कर तस्करों पर कार्रवाई किया गया  जिसमें पशु तस्कर मवेशियों से भरी पिकअप वाहन को जब्त कर मवेशियों को मुक्त कराया गया है। पुलिस की नाकेबंदी देख पशु तस्कर पशुओं से भरा वाहन छोडक़र भाग खड़े हुए।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह थाना प्रभारी लैलूंगा  को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में कृषक मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर क्रूरतापूर्वक भरकर झारखंड बूचडख़ाने ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाने से उपनिरीक्षक बलदेव साय पैकरा के हमराह आरक्षक बृजेश लकड़ा, प्रमोद भगत, इलियास केरकेट्टा तत्काल टेटकाआमा वाहन की नाकेबंदी करने रवाना हुए सुबह करीब 11 बजे आरक्षकों द्वारा संदिग्ध पिकअप वाहन को दौड़ा कर रोकने का पीछा किया गया, जिसका वाहन चालक चालक मौके पर वाहन छोडक़र फरार हो गया।

वाहन के अंदर ठूंस-ठूंस कर रखे गए 10 मवेशियों को मुक्त कराया गया, जिनके चारा पानी की व्यवस्था के लिए मवेशियों को कोडासिया गौठान में रखने की व्यवस्था की गई है। पिकअप वाहन सीजी सीजी 10 एजे -4670 के चालक पर पशुक्रूरता का अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लिया गया है। इसके पूर्व लैलूंगा पुलिस द्वारा गौ सेवा आयोग के सदस्यों के साथ मिलकर मवेशियों को मारते पीटते दिगर राज्य ले जा रहे मवेशी तस्करों से करीब 300 मवेशियों को मुक्त कराया गया था। बार्डर के थाना लैलूंगा एवं चैकी रैरूमा पुलिस लगातार पशु तस्करों पर निगाह रखकर कार्रवाई किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news