रायगढ़

आरक्षक व ट्रक ड्राइवर से मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार
18-Apr-2022 6:01 PM
आरक्षक व ट्रक ड्राइवर से मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी-साथियों की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 अप्रैल। रायगढ़ के कोतरा रोड़ थाने में घुसकर एक आदिवासी पुलिस सिपाही से मारपीट और उससे पहले कोतरा रोड में एक ट्रक ड्राईवर के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर उत्पात व मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के पुत्र रितीक अभी भी फरार है और पुलिस ने रितीक के एक साथी को कल देर रात गिरफ्तार किया है, बाकी साथियों की तलाश जारी है।

पहली बार पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 647 व 648 का जिक्र अपनी विज्ञप्ति में किया है, लेकिन धाराएं कौन सी लगी है, वह अभी भी पुलिस के कोई भी अधिकारी न बता रहे हैं और न ही पुलिस की विज्ञप्ति में जानकारी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक प्रकाश नायक के पुत्र रितीक के गिरफ्तारी के मामले में एक सधा हुआ बयान दो दिन पहले ही जारी कर दिया, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि आरोपी किसी का बाप हो या बेटा उसके उपर कानूनी कार्रवाई रूकेगी नहीं। बावजूद इसके रितीक पुलिस के अनुसार अभी भी फरार है।

कोतरा रोड में ड्राईवर के साथ मारपीट और उसके बाद कोतरा रोड थाने में घुसकर जमकर उत्पात करते हुए ड्यूटी में तैनात आदिवासी पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट के मामले में 48 घंटे बीत जाने के बाद आधा दर्जन आरोपियों में से एक आरोपी शुभम शर्मा निवासी बावली कुआं थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को बावली कुआं क्षेत्र से कल रात गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है।  मामले के अन्य आरोपियों की  सरगर्मी से पतासाजी पुलिस टीमें कर रही है। जबकि विधायक पुत्र रितीक पुलिस के अनुसार न केवल फरार है बल्कि उसकी गिरफ्तारी के लिये टीम तलाशी अभियान चलाकर अन्य आरोपियों को भी दबोचने में लगी है, लेकिन लगता नही इस सेंसेटिव मामले में पुलिस सजकता से काम करेगी। 48 धंटे बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी करके पुलिस टीम अपनी भद्द पीटने से बचा रही है। देखना यह है कि मुख्य आरोपी विधायक पुत्र रितीक कब तक पुलिस गिरफ्त में आता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news