रायगढ़

विधायक पुत्र रितिक साथियों सहित जेल दाखिल, नहीं मिली जमानत
20-Apr-2022 1:05 PM
 विधायक पुत्र रितिक साथियों सहित जेल दाखिल, नहीं मिली जमानत

 11 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अप्रैल।
पहले ट्रक ड्राइवर और फिर कोतरा रोड थाने में घुसकर एक आदिवासी सिपाही के साथ मारपीट के आरोपी  विधायक पुत्र रितिक नायक व अन्य छ: आरोपियों की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को जमानत याचिका खारिज कर दी है। सीजेएम ने सभी को 30 अप्रैल तक के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मंगलवार को ही रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने खुद अपने बेटे रितिक सहित सभी आरोपियों को थाने में आत्म समर्पण करवाया था।
आरोप है कि रितिक नायक व अन्य 6 आरोपियों ने आरक्षक के साथ थाने में मारपीट की थी।

इसके बाद पुलिस ने सभी पर एफआईआर दर्ज कर ली थी। इनमें से एक आरोपी शुभम शर्मा की गिरफ्तारी भी की गई थी।
मंगलवार को अचानक विधायक सभी आरोपियों के साथ कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद इन आरोपियों को प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय से इन आरोपियों को राहत नहीं मिली और उन्हें 11 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news