रायगढ़

घरेलू विवाद, तलवार-टंगिया से हमला
21-Apr-2022 2:51 PM
घरेलू विवाद, तलवार-टंगिया से हमला

भाइयों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अप्रैल। 
28 मार्च की रात्रि थाना छाल क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भुंडीबहरी में दो सगे भाई घरेलू झगड़ा विवाद कर एक दूसरे पर टंगिया, तलवार से वार कर एक-दूसरे को घायल कर दिये था। घटना की सूचना डॉयल 112 को मिलने पर मौके पर पहुंचकर आहतों को अस्पताल पहुंचाया गया था। दोनों भाईयों के रिपोर्ट पर थाना छाल में क्रमश: धारा 294, 506(ठ), 307 का अपराध दर्ज किया गया।

घटना के बाद से ही दोनों अस्पताल में भर्ती होकर अपना ईलाज करा रहे थे, जहां से दोनों घर जाने के बाद गिरफ्तारी से बचने गांव से फरार थे। थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया द्वारा गांव जाकर आरोपियों के परिवारजनों एवं आसपास रहने वालों से पूछताछ कर दोनों के संबंध में जानकारी लिया गया तथा आरोपियों के परिजनों एवं मुखबिरों को आरोपियों के गांव आसपास देखे जाने पर सूचना देने निर्देशित किया गया था जिस पर दोनों के गांव में देखे जाने की सूचना पर तत्काल टीआई जितेन्द्र एसैया थाना स्टाफ के ग्राम भुंडीबहरी में दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया, दोनों से घटना में प्रयुक्त हथियार की जप्ती कर बुधवार को दोनों न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

घटना के संबंध में आहत आरोपी बताए अनुसार ये चार भाई व दो बहन हैं। सबसे बड़ा जगसिंह उसके बाद दो बहनें फिर जयसिंह और अर्जुन सिंह राठिया और सबसे छोटा अरूण सिंह राठिया है। अरूण सिंह को छोडक़र उसकी शादी हो गई है, सब अपने परिवार के साथ रहते हैं, अरूण अपनी मां के साथ रहता है। अर्जुन सिंह की शादी के समय ये लोग अपने रिस्तेदारों से रूपये उधारी लिये थे। इस उधारी रूपये को जल्द लौटाने जय सिह राठिया अपने बड़े भाई जग सिंह को कहता था जबकि जग सिंह रिस्तेदारों को रूपये लौटाने की जरूरत नहीं कहकर कहता था जिसे लेकर दोनों भाईयों में झगड़ा विवाद होता था। इसी विवाद को  लेकर 28 मार्च की रात लगभग 08 बजे दोनों एक दूसरे से गाली गलौच कर टंगिया से मारपीट किये दोनों के सिर, हाथ, कोहनी में चोट आया है। दोनों आहतों को डॉयल 112 अस्पताल पहुंचाया गया। थाना प्रभारी छाल द्वारा दोनों के परस्पर रिपोर्ट पर क्रमशरू धारा 294, 506(ठ), 307 का अपराध आरोपी आहत जगसिह राठिया  एवं जय सिह राठिया के विरूद्ध दर्ज किया गया।

नवीन पदस्थापना पर थाना छाल का चार्ज लेने उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र एसैया द्वारा इस गंभीर अपराध की डायरी अपने हस्ते लेकर प्रकरण के गवाह तथा हिरासत में लिये गये आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये कि आरोपी जगसिंह द्वारा अपने छोटे भाई पर टंगिया से तथा आरोपी जयसिह द्वारा बड़े भाई पर तलवार से सिर में दाहिने ओर मारकर चोट पहुंचाया था।

आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तारी बाद आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त टंगिया व तलवार की जप्ती की गई एवं संबंधित धारा 294, 506(ठ), 307 में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट विस्तारित कर दोनों अपराधों में आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news