नारायणपुर

नारायणपुर में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार
21-Apr-2022 8:40 PM
नारायणपुर में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार

एक-दो दिन में हल्की वर्षा की संभावना, थोड़ी राहत की उम्मीद

नारायणपुर, 21 अप्रैल। उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही गर्म हवाओं का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र स्थित मौसम वेधशाला में 21 अप्रैल का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम विज्ञानी उत्तम दीवान ने बताया कि आगामी दो दिनों में जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे जिले में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस पारा गिरने की संभावना है, इससे आमजनों एवं किसानों बंधुओं को थोड़ी राहत मिलेगी। उसके बाद पुन: अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस इजाफा होने की संभावना है।
जिला कृषि मौसम इकाई ने आमजन एवं किसानों को सलाह दी है कि दोपहर 12 से 3 बजे के बीच अनावश्यक रूप से धूप में न निकलें, धूप में निकलने से स्कार्फ का उपयोग करें। इसके साथ ही चाय-कॉफी एवं कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक पीने से बचें, अगर सरदर्द, चक्कर, बुखार बदन दर्द जैसी समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें, अधिक से अधिक पानी पिये, किसान भाई फसलों में सिंचाई शाम के बाद करें, पशुओं को दोपहर के समय चरने के लिए बाहर न छोड़े, पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा और पीने का पानी मुहैया करवाएं, और मिट्टी में नमी बनाये रखने के लिए सब्जियों के खेत में मल्चिंग का उपयोग करें।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news