रायगढ़

कारोबारी से 40 लाख की धोखाधड़ी, दो बंदी
23-Apr-2022 4:44 PM
कारोबारी से 40 लाख की धोखाधड़ी, दो बंदी

5.65 लाख नगदी समेत 2 मोबाइल, स्कूटी जब्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अप्रैल।
अंबिकापुर के व्यापारी से 40 लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने रायगढ़ के दो आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से नगद 5.65 लाख सहित दो मोबाईल व स्कूटी भी जब्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा बैकुंठपुर रायगढ़ में रहने वाले शुभम अग्रवाल उर्फ सोनू तथा उसके साथी जितेंद्र तालरेजा निवासी सिंधी कॉलोनी पक्की खोली चक्रधरनगर को अम्बिकापुर के व्यवसायी से 40 लाख रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कल ही व्यवसायी अमन अग्रवाल निवासी बरम रोड अम्बिकापुर द्वारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।  

रिपोर्टकर्ता अमन अग्रवाल (28) ने बताया कि अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लोहे एवं कोयले का व्यवसाय करता है। रायगढ़ में इसके मित्र सुनील अग्रवाल के यहां काम करने वाला शुभम अग्रवाल से अमन अग्रवाल भी अपने कार्यों में सहयोग लेता था। 18 अप्रैल अमन अग्रवाल इसके और इसके कुछ साथियों के करीब 40 लाख 4 हजार रूपये जो कई स्थानों से पिछले कुछ दिनों में इक_ा कर शुभम के पास रखा हुआ था। उन रूपयों को अम्बिकापुर लाने बोला था और यह भी बोला कि अगर रूपये अम्बिकापुर नहीं ला पा रहे हो तो रायगढ़ के अनूप बंसल के ऑफिस में रुपए छोड़ देना। दूसरे दिन 19 अप्रैल को शुभम से मोबाइल पर संपर्क करने पर शुभम फोन नहीं उठाया। 20 अप्रैल की सुबह जब शुभम से अमन अग्रवाल की बात हुई तो शुभम 18 अप्रैल को रूपयों वाला थैला सीएमओ तिराहा के पास कहीं गिर जाने की बात बताते हुए बताया कि 18 अप्रैल  को रूपयों को बैग में भरकर अपने साथी जितेंद्र तालरेजा के साथ अनूप बंसल के ऑफिस छोडऩे जा रहा था कि सीएमओ तिराहा के पहले कहीं बैग गिर गया।

रिपोर्टकर्ता अमन अग्रवाल को उसकी बातें बनावटी लगी क्योंकि 18 से 20 अप्रैल के शाम तक इस बात को शुभम नहीं बताया था। रिपोर्टकर्ता ने शंका जताया कि शुभम अपने साथी के साथ मिलकर जानबुझ कर थैले में रखे रूपयों को कहीं ठिकाने लगा दिया है। रिपोर्ट पर शुभम अग्रवाल और जितेन्द्र तलरेजा पर धारा 420, 408 ,120बी, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया के हमराह स्टाफ द्वारा दोनों आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को रूपयों से भरा बैग कहीं गिर जाने की बात बता रहे थे। दोनों से अलग-अलग कड़ी पूछताछ करने पर दोनों की बातों में विरोधाभाष सामने आया।  

अन्तत: जितेन्द्र तलरेजा ने शुभम अग्रवाल की पूरी प्लानिंग को बताया और इसके लिये शुभम द्वारा उसे डेढ लाख रूपये देने की बात बताया जिस पर शुभम भी अपराध स्वीकार कर व्यवसायी अमन अग्रवाल के 40 लाख रूपये इक_े होने पर नियत खराब होना और 40 लाख रूपयों का काफी पैसा जुआ में हार जाना बताया।

दोनों आरोपियों के मेमोरंडम पर 5,65,000 नगद, 2 नग मोबाइल एक स्कूटी जप्त किया गया है। टीआई कोतवाली द्वारा शुभम अग्रवाल के जुआ के अलावा अन्य कहां रूपये खपाये गये हैं, इस ओर विवेचना किया जा रहा है, कुछ लोगों के नाम भी सामने आये है, जिसकी तस्दीकी, विवेचना की जा रही है। अपराध में संलिप्त आरोपी शुभम अग्रवाल उम्र 25 साल निवासी बैकुंठपुर थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ , जितेंद्र तालरेजा निवासी सिंधी कॉलोनी पक्की खोली थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news