रायगढ़

मौसम ने बदली करवट, तेज अंधड़ व बारिश से लोगों को राहत
24-Apr-2022 3:44 PM
मौसम ने बदली करवट, तेज अंधड़ व बारिश से लोगों को राहत

रात भर बत्ती गुल की समस्या से जूझते रहे शहरवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अप्रैल।
मौसम ने करवट बदल दी है गुरुवार को जहां प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज धूल आंधी के साथ हल्की बारिश हुई है। वहीं रायगढ़ जिले में भी गुरूवार की रात मौसम ने करवट बदला और तेज अंधड के साथ बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। पूरे शहर में देर रात तक बत्ती गुल रहने के कारण अंधेरा छाया रहा और शहरवासी हैरान परेशान रहे।

रायगढ़ सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गर्मी कहर बरपा रही है। पिछले कुछ दिनों से शहर तथा जिले का तापमान 44 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। जिसके कारण सुबह 9 बजे से ही लोगों का घर से निकलना दुभर होनें लगा है। इसी बीच रायपुर मौसम विभाग के द्वारा मौसम में बदलाव के संकेत मिलने के बाद रायगढ़ में भी गुरूवार देर शाम तेज अंधड के साथ बारिश शुरू हुई और करीब आधे घंटे की बारिश के बाद लोगों ने गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर महसूस की मगर शहर में तेज हवा चलते ही बत्ती गुल की समस्या से लोगों को घेर लिया और पूरे शहर में कई घंटे तक अंधेरा छाने के कारण लोग परेशान रहे। आखिरकार अल सुबह करीब 4 बजे बिजली आने के बाद लोगों ने राहत महसूस की। गौरतलब रहे कि रायगढ़ सहित अधिकतर जिलों में तापमान 40 के ऊपर दर्ज किया जा रहा है। गुरुवार को सबसे अधिक तापमान सारंगढ़ में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश में लू चलने की चेतावनी जारी कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दुर्ग संभाग और बिलासपुर संभाग में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news