रायगढ़

पुलिस जन चौपाल लगाकर अपराधों से बचने किया जागरूक
25-Apr-2022 3:31 PM
पुलिस जन चौपाल लगाकर अपराधों से बचने किया जागरूक

रायगढ़, 25 अप्रैल।  एसपी अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत वार्ड एवं गांवों में पुलिस जन चौपाल लगाकर एक मुहिम के तहत जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। निर्देशों के तहत थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा नियमित रूप से गांवों में पुलिस जन चैपाल आयोजित किये जा रहे है।इसी कड़ी में आज थाना प्रभारी पुसौर अपने स्टाफ के साथ ग्राम बड़े हल्दी में पुलिस जन चौपाल लगाया गया, पिछले तीन दिनों से गांव में आयोजित पूजन एवं महायज्ञ में महिलाओं, बालिकाओं के साथ आसपास क्षेत्र के लोगों की काफी भीड़ एकत्र हो रही थी जिसे देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा ग्राम बड़े हल्दी का चयन कर चौपाल के माध्यम से लोगों को अपराधों की जानकारी देकर  उनसे बचाव के उपाय बताए गए।पुलिस जन चौपाल में उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा महिला, बालिकाओं को घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट, यौन उत्पीडऩ छेडख़ानी, नारी स्वावलंबन की जानकारी देकर प्रत्येक थाने में बने महिला हेल्प डेस्क, जिले की पुलिस महिला रक्षा टीम, पारिवारिक सलाहकार केंद्र तथा अभिव्यक्ति ऐप के विषय में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।

महिला आरक्षक सविता यादव द्वारा महिला अपराधों से संबंधित जागरूकता पाम्पलेट का वितरण की । उपस्थित लोगों को थाना प्रभारी द्वारा साइबर क्राईम से संबंधित ऑनलाइन ठगी और उसके बचाव के संबंध में जानकारी देकर अंजान लोगों को अपने बैंक खाते,  आदि की जानकारी नहीं देना बताये। थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्रवासियों को अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब से मुक्त रखने पुलिस को सूचनाएं देने एवं यातायात नियमों के पालन करने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में करीब 500 से अधिक महिलाएं एवं 200 पुरूष उपस्थित थे। पुलिस जन चौपाल में थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव के साथ आरक्षक टीकाराम बरेठ एवं महिला आरक्षक सविता यादव उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news