नारायणपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 30 अप्रैल। आज नारायणपुर पुलिस ने कैंप-पुलिस पार्टी पर हमले समेत कई नक्सल घटनाओं में शामिल 1 नक्सल आरोपी जनताना सरकार अध्यक्ष को भटबेड़ा और कड़ेमेटा के मध्य जंगल से गिरफ्तार किया है। उससे 8 हथियार बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार जिला नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के पुलिस कैम्प कड़ेमेटा से 30 अप्रैल को जिला बल एवं डीआरजी की पुलिस पार्टी प्रात: एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी कि भटबेड़ा और कड़ेमेटा के मध्य जंगल में 1 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक-छिप रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ करने पर अपना नाम जयसिंह बताया तथा घुमा-फिराकर बात कर रहा था, संदिग्ध लगने पर कैम्प कड़ेमेटा लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया। पूछताछ में अपना नाम जयसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी बोदली जिला बस्तर बताया, साथ ही अपने नक्सली साथी के साथ वर्ष 2020 में कड़ेमेटा कैम्प अटैक की घटना में शामिल होना बताया। इसके अलावा बोदली कैम्प अटैक, बोदली-मालेवाही रोड में आई.ई.डी. लगाकर बोलेरो वाहन को विस्फोट करने की घटना और बोदली-मालेवाही रोड में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल होना बताया।
कड़ेमेटा कैम्प अटैक की घटना के बाद पुलिस द्वारा पकड़वाने के डर से नक्सली मिलिशिया सदस्यों के 8 नग हथियार को बोदली गांव के जंगल में जमीन में गाडक़र छिपाना बताया। जिस पर सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशानुसार 30 अप्रैल को कैम्प कड़ेमेटा से अभिषेक पैकरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर, अजय सोनकर थाना प्रभारी छोटेडोंगर के नेतृत्व में डीआरजी की पुलिस पार्टी ग्राम बोदली के लिए रवाना किया गया।
जयसिंह बोदली जनताना सरकार अध्यक्ष की निशानदेही पर बोदली के जंगल से नक्सलियों द्वारा जमीन में गाड़े गये हथियार 1 नग 12 बोर रायफल एवं 7 नग 315 बोर रायफल बरामद किया।
थाना छोटेडोंगर के अपराध में शनिवार को जयसिंह मण्डावी बोदली जिला बस्तर (बोदली जनताना सरकार अध्यक्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।