बेमेतरा

छत्तीसगढिय़ों के जीवन में रची-बसी है अक्ती- छाबड़ा
04-May-2022 7:42 PM
छत्तीसगढिय़ों के जीवन में रची-बसी है अक्ती- छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 4 मई। ग्राम पंचायत रामपुर(भांड) में आयोजित माटी पूजन दिवस (अक्ती तिहार) में व विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने गौठान में भगवान श्रीकृष्ण एवं भूईया (माटी) की पूजा अर्चना कर खेती-किसानी के नये कामों की शुरुआत की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर्व कृषि का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है,इस दिन से हमारे किसान साथीयो का आगामी फसलों की बुआई के लिए कार्ययोजना बनाते हैं,वे अपने खेतों में जाकर आगामी फसल के लिए रखे हुए बीजों की पूजा अर्चना करते हैं और कुछ मात्रा में इन्हें उगाकर बीजों की अंकुरण क्षमता का परीक्षण भी करते हैं,अक्ती तिहार के अवसर पर हम सभी अच्छी फसल होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है,छत्तीसगढ़ में भिन्न-भिन्न पर्वो का अपना ही महत्व है आशा और विश्वास बढ़ाने वाले पर्वों में अक्ती तिहार विशेष पर्व है,साथ ही विधायक जी द्वारा ग्रामवासियो को मुख्य्मंत्री का संदेश पड़ कर सुनाया एवं सभी ग्रामवासियों को भुईया (मिट्टी) की रक्षा करने का सपथ दिलाया गया,इस अवसर पर हिरादेवलाल वर्मा, रामेश्वर देवांगन, भारतभूषण साहुु, सरस्वती साहू, अनुज देवांगन, ऋतिक तिवारी, ढालसिंह वर्मा, मन्नू धीवर, फेरहा धीवर, रामसनेही परगनिहा, राजेश यादव, ओमप्रकाश साहू, विजय जैन, लोकनाथ यादव, रामजी देवांगन, झडीराम सिन्हा, उमाशंकर परगनिहा,राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत,सहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी  उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news