रायगढ़

महुआ शराब के साथ पकड़ाया आरोपी
06-May-2022 4:42 PM
महुआ शराब के साथ पकड़ाया आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  6 मई।
अवैध महुआ शराब के विरूद्ध आबकारी उपनिरीक्षक के द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध ढंग से शराब का कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र में गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इंदिरा नगर निवासी खुशीराम चैहान पिता कृष्णो चैहान अपने रिहायशी घर में अवैध रूप से महुआ मदिरा बेच रहा है। जिसकी सूचना पुख्ता होने पर उपनिरीक्षक आशीष उप्पल ने अपनी टीम के साथ खुशीराम चैहान के घर में  तलाशी ली गई। इस दौरान एक सफेद मटमैला प्लास्टिक बोरे में 84 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में 180 मिली कुल 15.120 महुआ शराब को एक कमरे में छिपा कर रखा होना पाया गया। जिसके बाद अवैध महुआ शराब को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2)एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई की गई।  

उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल द्वारा की गई। हमराह स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक जयदान तिर्की, शिवकुमार वैष्णव, जीतेश नायक, प्रवीण जांगड़े, महिला आरक्षक गीता देवी कमल उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news