बेमेतरा

सत्संग के बिना मानव जीवन व्यर्थ-छाबड़ा
18-May-2022 3:21 PM
सत्संग के बिना मानव जीवन व्यर्थ-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 मई ।  
ग्राम कोकड़ी में श्री सद्गुरू कबीर संत समागम एवं लोकार्पण समारोह मे बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।
सर्वप्रथम श्री सद्गुरु कबीर साहेब,पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहेब जी के श्री चरणों में नारीयल,पुष्प चढ़ाकर आशीर्वाद लिए साथ ही महंत त्रीलोकी साहेब से भी आशीर्वाद लिये साथ ही 3 लाख रुपये की लागत से निर्मित कबीर कुटी भवन का फीता काट लोकार्पण किये।        

इस अवसर पर ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए विधायक छाबड़ा ने कहा कि ग्राम कोकड़ी के पावन धरा में श्री सद्गुरु कबीर साहेब,पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहेब जी की असीम कृपा से श्री सद्गुरू कबीर संत समागम एवं लोकार्पण समारोह भव्य कार्यक्रम रखा गया है।

हमारे मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सत्संग के बिना हमारा ये मानव जीवन व्यर्थ है, श्री सद्गुरु कबीर साहब  मानव जीवन के पांच सार है बताये है, हरि भजन,साधु संगत,दया,दिन,उपकार ये जीवन के पांच अनमोल रत्न है,हरि भजन करना चाइये, सत्संग साधुओं का जहां भी होता है, जहाँ भी सच्चे साधु मिल जाए, उनसे ज्ञान की बाते सुनकर चाहिए, दया, दिन उपकार, हर मानव में ये गुण होना चाहिए, तभी ये हमारा ये मानव जीवन सफल होगा, सद्गुरु कबीर साहब, पंथ हुजूर श्री प्रकाशमुनि नाम साहब, गुरुगोसाई डॉ.भानुप्रताप साहब की असीम कृपा, स्नेह, प्यार, हमारे बेमेतरा क्षेत्र वासयियों का मिला आ रहा है, पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब के बताये सत्य के मार्ग मे चल के हम सभी को अपने मानव जीवन को सफल बनाना है, तभी हम सब का ये मानव जीवन सफल होगा।

साथ ही आस पास के गांवों से आये सत्संग मण्डलियों द्वारा सदगुरु कबीर साहब के वाणी वचन को अपने भजन, के माध्यम से प्रस्तुति कर रहे है, सुना रहे है, सत्संग समारोह के आयोजन के माध्यम से सदगुरु कबीर साहब के वाणी वचन को सुनने को रस पान करने को मिल रहा है, प्रस्तुत भजन को सुनना बस नहीं है, साथ ही साथ हमे अपने जीवन मे चरितार्थ भी करना है, अपने जीवन मे उतरना भी है, तभी ये हमारा मानव जीवन सफल होगा।

इस अवसर पर ओनी महीलांग, अशोक पटेल, जितेन्द्र साहू , मयाराम साहू, भागवत साहू, ऋषी साहू, भागवत साहू, हेमंत नेताम, रामायण साहू, नारोत्तम साहू, पूनाराम साहू, लुकेश्वर साहू, राधेश्याम साहू,दुलार साहू, चेतन साहू, भकला, शत्रोहन, देवकुमार, गंगाराम साहू सहित बड़ी संख्या मे ग्रामावासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news