बेमेतरा

राशनकार्ड निर्माण में अवैध वसूली की शिकायत
19-May-2022 2:44 PM
राशनकार्ड निर्माण में अवैध वसूली की शिकायत

कृषि मंत्री ने निलंबित करने के दिए निर्देश

बेमेतरा, 19 मई। प्रदेश के कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे ने कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान राशनकार्ड बनाने के नाम पर शिकायत मिली कि बेरला जनपद पंचायत में प्रति नया राशनकार्ड बनाने के नाम पर  कम्प्यूटर ऑपरेटर  भागवत सिन्हा द्वारा तीन-तीन हजार रुपये लिया जाता है। कृषि मंत्री ने उसे तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान विधायक आशीष कुमार छाबड़ा ने इस आशय की शिकायत की। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कृषि मंत्री ने संबंधित कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक धमेंन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news