बेमेतरा

तनाव प्रबंधन व जीवन कौशल पर दी गई रोचक व तथ्यात्मक जानकारी
20-May-2022 3:22 PM
तनाव प्रबंधन व जीवन कौशल पर दी गई रोचक व तथ्यात्मक जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मई।
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा जिला के बेरला ब्लॉक व नवागढ़ ब्लॉक के मितानिन ट्रेनर्स का तनाव प्रबंधन एवं जीवन कौशल के बारे में कार्यशाला का आयोजन किया  गया। जिसमें मितानिन ट्रेनर्स को मानसिक रोगियों की पहचान कैसे करें और उन्हें कैसे निदान दिलाए रोगियों को जिला चिकित्सालय लाने उपचार लाभ दिलाने के संबंध में जानकारी दी गई, इस प्रकार विषय पर चर्चा की गई इस अवसर पर सदस्यों को छोटे छोटे गेम खेलने की कला करा कर जो कि मनोवैज्ञानिक तरीके से तनाव दूर करना,इसके साथ ही जीवन  कौशल को कार्यशाला में विस्तार से समझाया गया।

ज्ञात हो कि प्रत्येक शनिवार को राजधानी रायपुर से आकर जिला चिकित्सालय बेमेतरा में डॉ शुचिता गोयल (मनोरोग विशेषज्ञ) द्वारा मानसिक रोगियों की सेवा नि:शुल्क उपचार परामर्श व दवाई देकर ईलाज किया जा रहा है जिससे जिला के मानसिक रोगियों को रायपुर व अन्य जगह जाने पर पैसे, समय का बचत के साथ ईलाज में लाभ प्राप्त हो रहा है, विगत माह में जिला चिकित्सालय बेमेतरा में विभिन्न स्थान से लगभग 289 मरीजों ने इनका लाभ लिए जिनका उपचार डॉ शुचिता गोयल द्वारा किया गया।

कार्यशाला का आयोजन विभिन्न स्थान में आवर्नेश वर्कशॉप के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें जिला चिकित्सालय बेमेतरा के गोपिका जायसवाल नर्सिंग ऑफिसर, प्रीति जंघेल सोशल वर्कर , मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा कार्यशाला आयोजित  कर ट्रेनिग दिया जा रहा है इनसे मनोरोग संबंधित मरीजों को अधिक से अधिक लाभ परामर्श,उपचार ईलाज में मिल रहा है। आयोजन सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी , सिविल सर्जन वंदना भेले के निर्देश पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. केके मेश्राम के मार्गदर्शन में किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news