रायगढ़

सिंहदेव गए और कांगे्रसी आपस में भिड़े, वीडियो फैला
23-May-2022 3:48 PM
सिंहदेव गए और कांगे्रसी आपस में भिड़े, वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मई।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के रविवार शाम रायगढ़ आगमन के दौरान कांगे्रस कार्यालय से जाते ही कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। नौबत यहां तक पहुंच गई कि लाठी-डंडे से मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। ये पूरा हंगामा वीडियो में भी कैद हो गया।

एक जानकारी के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दो दिन के रायगढ़ प्रवास पर पहुंचे हैं, जिंदल हेलीपेड में उतरने के बाद रविवार ही देर शाम जिला कांगे्रस कार्यकर्ताओं से मिलने कांगे्रस भवन पहुंचे थे।
 बताया जा रहा है कि टी एस बाबा के वहां से प्रस्थान करते ही कांगे्रस कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई और स्थिति यहां तक निर्मित हो गई कि कांगे्रस नेता मिलन मिश्रा और होटल व्यवसायी नरेन्द्र जूनेजा आपस में भिड़ गए। इन स्थानीय नेताओं के बीच किस बात को लेकर बहस छिड़ी, इसकी जानकारी तो नहीं मिल सकी। मगर विवाद के दौरान मारपीट और लाठी डंडे निकलते तक की नौबत आ गई।
बताया जा रहा है कि टीएस बाबा के रायगढ़ प्रवास के दौरान बघेल समर्थकों ने उनसे दूरी बनाए रखी और टीएस बाबा के कार्यक्रम में बघेल समर्थक नदारद दिखे।

‘छत्तीसगढ़’ ने इस कथित मारपीट के संबंध में जब जिला शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला से चर्चा की तो उनका कहना था कि वे मंत्री जी के साथ थे और इस मारपीट की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं कांगे्रस के प्रदेश प्रतिनिधि अनिल शुक्ला ने बताया कि वे किसी निजी कारण से शहर से बाहर हैं।

ज्ञात हो कि वर्तमान में रायगढ़ जिले के पांचों विधानसभा से कांगे्रस के विधायक हैं और कैबिनेट मंत्री के रायगढ़ प्रवास के दौरान उनमें से एक का भी उनके किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होना कई सवालों को खड़े करता है और जिला कांगे्रस में व्याप्त गुटबाजी खुलकर सामने आ गई हैं।    
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news