रायगढ़

महानदी में आंधी से मछुआरा दंपत्ति की नाव पलटी, पत्नी डूबी
23-May-2022 6:21 PM
महानदी में आंधी से मछुआरा दंपत्ति की नाव पलटी, पत्नी डूबी

पति ने बाहर आकर सरिया पुलिस से मांगी मदद, लाश मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  23 मई।
रविवार शाम को आंधी से मछुआरा दम्पत्ति की नाव महानदी में पलट गई, जिससे पत्नी डूब गई, वहीं पति ने बाहर आकर सरिया पुलिस से मदद मांगी। आज सुबह सरिया पुलिस और नगर सैनिक गोताखोर टीम की टीम ने नदी से महिला की लाश निकाली।

पुलिस के अनुसार कल  शाम थाना सरिया में बरगांव के कुछ लोग आकर उनके गांव की एक महिला महानदी कमला बैराज के पास नदी के गहरे पानी में डूब जाने की सूचना दी । सूचना पर थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल एवं स्टाफ गांव के लोगों के साथ कमला बैराज जमड़ी घाट पहुंचे । सरिया प्रभारी द्वारा घटना की सूचना के तुरंत बाद एसपी अभिषेक मीना को अवगत कराये, जिस पर उन्होंने नदी में महिला की तलाश के संबंध में  महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।

कमला बैराज जमड़ी घाट पहुंचे थाना प्रभारी सरिया को बरगांव के संतोष मांझी बताया कि  22 मई की शाम करीब 5 बजे नाव पर अपनी पत्नी जनता मांझी (26) के साथ मछली मारने कमला बैराज की ओर आया था। करीब 6 बजे तेज आंधी आने से नाव जमड़ी घाट के पास नदी में पलट गई। दोनों पति पत्नी अलग-अलग दिशा में पानी पर गिरे। दोनों तैरकर पानी से बाहर आने का प्रयास किये, वह भी अपनी पत्नी की साड़ी को खींचकर उसे पानी से निकालने का काफी प्रयास किया, पर गहरे पानी में जाने से उसे निकाल नहीं पाया और गांव जाकर घरवालों और गांववालों को बताया। सरिया पुलिस तथा गांववाले नदी तथा आसपास महिला को काफी तलाश किये अंधेरा होने की वजह से महिला नहीं मिली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर पुलिस कंट्रोल रूम तथा नगरसेना गोताखोर की टीम को प्वाइंट देकर थाना सरिया बुलाया गया।

आज सुबह सरिया पुलिस व गोताखोरों की टीम कमला बैराज जमड़ी घाट एवं नदी आसपास महिला को तलाश किया गया। उसका शव बीच नदी पर मिला, जिसे स्टीमर बोट के जरिये नदी के बाहर लाया गया। घटना के संबंध में सरिया पुलिस मर्ग कायम कर जांच पंचनामा बाद शव को पीएम के लिये भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news