रायगढ़

तमनार से ट्रैक्टर चोरी कर ओडिशा ले गए चोर, पुलिस ने किया बरामद, 3 गिरफ्तार
25-May-2022 4:37 PM
तमनार से ट्रैक्टर चोरी कर ओडिशा ले गए चोर, पुलिस ने किया बरामद, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 मई।
घर के बाहर खड़ी टै्रक्टर चोरी मामले में पुलिस ने ओडिशा के सुंदरगढ़ से टै्रक्टर को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार 24 मार्च को थाना तमनार में चितवाही में रहने वाला गंगाराम पोर्ते  (35) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेती किसानी के लिए ट्रैक्टर लाल रंग का मेसी माडन नं.  241 क्रमांक सीजी 13 व्ही 3274 रखा है। हमेशा काम होने के बाद घर के बाहर गली में ट्रैक्टर खड़ा करता था। 23 मार्च को काम के कापू गया था, दूसरे दिन मां ने फोन कर बताया कि ट्रैक्टर घर के बाहर गली में नहीं है। तब वापस आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी तमनार द्वारा विवेचना की जा रही थी।

माल मुल्जित की पतासाजी दौरान थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जीपी बंजारे को मुखबिर से जानकारी मिली कि ग्राम बिजना का कैलाश सिदार ट्रैक्टर चोरी कर ओडिशा सुंदरगढ़ में कहीं छिपा रखा है। थाना प्रभारी पुलिस टीम लेकर ओडिशा सुंदरगढ़ गये, जहां मोहम्मद हासिम निवासी भोजपुर थाना सुंदरगढ़ के घर के पास ट्रैक्टर पास खड़ी मिली। मो. हासिम रायपुर गया हुआ था, ट्रैक्टर की जब्ती कर तमनार लाया गया।

मो. हासिम से संपर्क करने पर बताया कि ग्राम बिजना का कैलाश सिदार और धरमू मांझी निवासी बेदंरचुंआ, सुंदरगढ़ का दोनों मिलकर ट्रैक्टर को बिक्री करने लाए थे। कैलाश सिदार से ट्रैक्टर का कागजात लेकर आना तब खरीदी करूंगा कहने पर कैलाश सिदार भाई के इलाज के लिये रूपये चाहिए बोला तो उसे 15,000 देना बताया।

संदेही कैलाश सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नरेश सिदार निवासी बिजना और जशोमणी सिदार निवासी चितवाही के साथ मिलकर 23-24 मार्च की रात ग्राम चितवाही से ट्रैक्टर चोरी कर हिमगिर ओडिशा ले जाना और बाद में धरमू मांझी निवासी सुंदरगढ़ से मिलकर कैलाश सिदार ट्रैक्टर बेचने सुन्दरगढ़ जाना बताया। तीनों आरोपी कैलाश सिदार, नरेश सिदार और जशोमणी सिदार को अभिरक्षा में लेकर पृथक पृथक पूछताछ किया गया, जिनके अपराध स्वीकार बाद उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। जब्त ट्रैक्टर को प्रार्थी को सुपुर्दनामे पर दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news