रायगढ़

मुनगा प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माणाधीन भवन ढहा
25-May-2022 4:47 PM
मुनगा प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माणाधीन भवन ढहा

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  25 मई।
घरघोड़ा में मुनगा प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माणाधीन भवन कथित रूप से एक आंधी में गिर गया। मजबूत कांक्रीट के कॉलम और बीम भी आंधी के सामने नहीं टिक पाए। इस मामले में कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी से जांच कराने का आदेश दिया है।
घरघोड़ा में उद्यानिकी विभाग द्वारा मुनगा प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है। कई महीनों से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था। हाल ही में एक ओर की पूरी दीवार ढह गई, जिसका कारण आंधी को बताया गया।

आदिवासी क्षेत्रों के किसानों को रोजगार का एक और साधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की नींव रखी। इस प्रोसेसिंग प्लांट के लिए घरघोड़ा, खरसिया, लैलूंगा, तमनार और धरमजयगढ़ में मुनगा की खेती कराई जाएगी। उद्यानिकी विभाग ने करीब 1.90 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से भवन निर्माण के लिए 87 लाख रुपए स्वीकृत हैं। आरोप है कि गुणवत्ता खराब होने के कारण आंधी में दीवार ढह गई।

कलेक्टर भीमसिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी से जांच कराने की बात कही है।
भाजपा नेता सोनू सिदार का कहना है कि  मैंने कलेक्टर के घरघोड़ा दौरे के समय पूर्व में लिखित में शिकायत कर मुनगा प्रोसेसिंग यूनिट भवन निर्माण की अनियमितताओं को उजागर किया था।
इस संबंध में रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि मुनगा प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माणाधीन भवन की दीवार गिर गई है। निर्माण की जांच पीडब्ल्यूडी से कराई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news