रायगढ़

स्कूटी पर शराब परिवहन कर रही महिला गिरफ्तार
04-Jun-2022 7:05 PM
स्कूटी पर शराब परिवहन कर रही महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 जून। चांदनी चौक के पास एक महिला को स्कूटी पर शराब परिवहन करने की मुखबिर सूचना पर पकड़ा है, जिसके पास से देशी व अंग्रेजी शराब जब किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से अवैध रूप से शराब परिवहन की सूचना मिली। जिस पर शराब रेड कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी द्वारा थाने से सब इंस्पेक्टर मानकुंवर सिदार के हमराह स्टाफ रवाना  किया गया। पुलिस टीम द्वारा संदेही महिला को स्कुटी पर बोरी में रखकर कुछ ले जाते देखकर चांदनी चौक पर रोका गया। पूछताछ पर महिला अपना नाम अफसाना परवीन निवासी ढिमरापुर चौक कोतरारोड रायगढ़ की बताई, जिसके स्कूटी को चेक करने पर प्लास्टिक झोला में 16 नग अंग्रेजी शराब गोवा तथा एक प्लास्टिक की बोरी में 34 नग देशी प्लेन मदिरा कुल कीमत 4, 640 का शराब महिला से जब्त किया गया। 

महिला के पास शराब परिवहन का कोई लाइसेंस नहीं था, महिला को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

बीच रास्ते में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया

महासमुंद, 4 जून। महासमुंद में बग्गा चौक के पास नाली डायवर्ड करने के लिए बीच रास्ते में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चर्चा है कि ओवरब्रिज निर्माण स्थल से लगे नाले में आने वाले समय में जाम की स्थिति न बने, इसलिए नाली का गंदे पानी को डायवर्ट करने का प्लान है। यहां पाइपलाइन बिछाकर हाइवे के बीच से क्रास करेंगे। इसके लिए 28 मई को हाइवे में गड्ढा खोदा गया था, लेकिन इस गड्ढे में अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है।

इस मामले में ठेकेदार के इंजीनियर्स का कहना है कि नीचे से पानी की पाइपलाइन गई है। यदि इसमें पाइप बिछाया गया तो पानी का पाइपलाइन टूट सकता है, जिससे कंपनी को ही नुकसान होगा।

पालिका जब हरी झंडी देगी, तभी काम आगे करेंगे। लेकिन पालिका के अधिकारी का कहना है कि काम के लिए स्वीकृति दी गई है, लेकिन काम नहीं कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news