रायगढ़

एटीएम टैम्पिरिंग का मास्टर माइंड बंदी
05-Jun-2022 4:20 PM
एटीएम टैम्पिरिंग का मास्टर माइंड बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  5 जून। 
एटीएम टैम्पिरिंग के मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चोरियों पर अंकुश लगाने क्षेत्र में  चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम रात्रि गस्त व पेट्रोलिंग सुदृढ कर संदिग्धों से कड़ी पूछताछ एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 27 मई को होटल चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो गलत-नाम पता बताकर रूकने का संदेह हुआ, जिसके समानों की जांच की गई, उसके पास 28 एटीएम कार्ड मिला, कड़ी पूछताछ में जौनपुर उत्तरप्रदेश का मूल निवासी संदिग्ध व्यक्ति खरसिया आने का कारण नहीं बता पाया, जिसकी गतिविधियों संदिग्ध पाये जाने पर खरसिया पुलिस द्वारा संदिग्ध अनुराग यादव उटरूकला उत्तरप्रदेश को जेल भेजा गया।

इसी बीच 3 जून को एटीएम की देखरेख करने वाली कम्पनी के त्रिलोचन साव, डीई, पुलिस चौकी खरसिया आकर सूचना दिया कि 24 मई को जवाहर कालोनी, अर्चना टाकिज, आशीष लाज और भदरी चौक में स्थापित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन में छेडख़ानी कर एटीएम शटर टैम्पिरिंग कर रूपये आहरित किया गया है। रिपोर्टकर्ता त्रिलोचन साव के लिखित आवेदन सूचना पर अज्ञात आरोपी पर धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षण कर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फूटेज निकाल कर चेक किया गया, जिसमें अलग-अलग समय पर बार-बार एक व्यक्ति पीले रंग का टी शर्ट पहनकर एटीएम टैम्पिरिंग करते दिख रहा है जिसकी पहचान चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम एवं चैकी स्टाफ द्वारा होटल, लॉज चेकिंग दौरान पकड़े गये संदिग्ध अनुराग यादव के रूप में  की गई। तत्काल चौकी प्रभारी जिला जेल से आरोपी अनुराग यादव के रिहा होने की जानकारी लेकर स्टाफ रायगढ़ रवाना  किया। जानकारी मिली  कि  रायगढ़ जेल से 02 जून को अनुराग रिहा हुआ था जो वहां के स्टॉफ को बोला था कि एक-दो दिन होटल बैगरह में काम करके पैसा मिलने पर अपने गांव चला जायेगा।

आज संदेही को रेल्वे स्टेशन खरसिया से पुलिस हिरासत में लेकर चौकी लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी अनुराग यादव ने बताया कि वह सीएससी सेन्टर में काम करता है, जहां काम करते हुए उसने एटीएम, आनलाईन टांजेक्सनस, बैंकिंग कार्य की बारीकियों को सीखा तथा अपने नाम पर 11 बैंकों में खाता खुलवाया और साथ ही अपने गांव के लोगों का खाता खोलकर एटीएम अपने पास रख लिया, जिसमें फोन-पे से पैसा टांसफर कर एटीएम मशीन के साथ छेडख़ानी कर पैसा निकालता लेकिन उससे खाते से पैसा नहीं कटता और उसे एटीएम से पैसा मिल जाता। निकली रकम को वह एटीएम जमा मशीन में जमा कर देता और अन्य खाते के एटीएम के साथ इसकी पुनर्रावृत्ति करता था।

खरसिया में उसने 89,000 रूपये निकालना और उसे एटीएम जमा मशीन से अपने ही खाते में जमा कर अपने दो दोस्तों के खाते में जिनसे वह उधारी लिया था उसे भेजना स्वीकार किया है। खरसिया पुलिस आरोपी के अन्य बैंक खाते तथा एटीएम की तफ्तीश किया जा रहा है।  

आरोपी के पास से 11 बैंक खाता लिंक युक्त फोन-पे इंस्टाल मोबाईल वन पल्स, एक सैमसंग मोबाईल, 28 एटीएम कार्ड, 02 अन्य लोगों के आधार कार्ड, आरोपी का पैन एवं चुनाव परिचय पत्र, घटना के दौरान पहना हुआ पीला रंग का शर्ट जब्त किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news