रायगढ़

लोन दिलाने के नाम पर ठगी बलरामपुर से आरोपी गिरफ्तार
18-Jun-2022 5:14 PM
लोन दिलाने के नाम पर ठगी बलरामपुर से आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जून।
खुद को आईडीएफसी बैंक का लोन एजेन्ट बताकर ग्रामीण से 2 लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को बलरामपुर जिले से गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर फरार आरोपियों की पतासाजी के लिये चलाये जा रहे अभियान में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया द्वारा एएसपी लखन पटले एवं एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडेय के मार्गदर्शन पर धोखाधड़ी के फरार आरोपी लॉरेंस लकड़ा (22) को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया है, आरोपी से धोखाधड़ी रकम से खरदी की 1.30 लाख रूपये का डीजे सेट की जप्ती किया गया है, आरोपी को आज ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

धोखाधड़ी की घटना के संबंध में 25 मार्च को थाना छाल में जगलाल राठिया (45) निवासी ग्राम जामपाली पोस्ट बेहरामार, छाल के द्वारा लिखित आवेदन अनावेदक लोरेन्स लकड़ा ग्राम काजूबाडी ग्राम पंचायत रैरूमा खुर्द तहसील धरमजयगढ़ तथा शुभम इलेट्रानिक पत्थलगांव के विरूद्ध दिया गया था, जिसमें पीडि़त के चेक से 2,00,000 रूपये अन्य खाता में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी का उल्लेख किया गया था, आवेदन पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी लॉरेंस लकड़ा फरार हो गया था, विवेचना दरमियान आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में रखकर पतासाजी में लिया गया जो गिरफ्तारी के डर से लगातार लुक-छिप रहा था। आरोपी का वर्तमान लोकेशन जिला बलरामपुर प्राप्त होने पर एसडीओपी खरसिया के निर्देशन पर पुलिस टीम आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी के लिए बलरामपुर रवाना हुआ जहां शंकरगढ़ इलाके से आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी द्वारा पीडि़त जगलाल राठिया के हस्ताक्षरसुदा कोरा चेक अपने साथी पत्थलगांव के इलेक्ट्रॉनिक के संचालक को देना बताया और दोनों अन्य खाते में 2,00,000 ट्रांसफर किये। इलेक्ट्रॉनिक दुकान का संचालक आरोपी लॉरेंस लकड़ा को पैसा न देकर दुकान से सामान खरीदने बोला। तब लॉरेंस इलेक्ट्रॉनिक दुकान से डीजे सामान 1,30,000 का लिया जिसकी जब्ती आरोपी के मेमोरेंडम पर की गई है। प्रकरण में दोनों आरोपियों के अपराधिक षड्यंत्र पर धारा 120 (बी) जोड़ा गया है। आरोपी के परिजनों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना देकर कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, अन्य फरार आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news