बेमेतरा

बोनी की तैयारी में जुटे किसान
20-Jun-2022 3:36 PM
बोनी की तैयारी में जुटे किसान

अंचल में प्री मानसून की दस्तक से किसानों के चेहरे खिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 जून। 
अंचल में हो रही बारिश को देखकर किसानों ने शुरू कर दी खरीफ फसल के लिए बोनी की तैयारी। कृषि ने दी है एक सप्ताह इंतजार करने की सलाह।
अंचल में प्री मानसून की दस्तक होने से किसानों के चेहरे में मुस्कान नजर आने लगी है। कृषक अब खेतों की ओर रुख करेंगे। कृषि विभाग के द्वारा किसानों को सलाह दी जा रही है कि अभी मानसून को पूर्णत: सक्रिय होने तक एक सप्ताह कम से कम इंतजार करे। अभी मानसून पूर्णत: सक्रिय नहीं हुआ है।

खंड वर्षा हो रही है। किसान आशीष मिश्रा, रामाधार साहू, मन्नू लाल साहू , देवलाल निषाद, रमेश साहू, जीवन साहू, बेदराम साहू ने बताया कि क्षेत्र में प्री मानसून की नरिश अच्छी हुई है। अब खरीफ फसल की बोनी प्रारम्भ हो कर देंगे।

बोनी के लिए जल्दबाजी न करें किसान
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्यामलाल साहू ने बताया कि प्री मानसून अभी पूर्णत: सक्रिय नही हुआ है , जिसके कारण अभी खंड वर्षा हो रही हैं। किसान भाइयों को सलाह दी जा रही है कि खरीफ फसल की बोनी करने के जल्दबाजी न करें। कम से कम एक सप्ताह का इंतजार कर ले। इसके पूर्व खेतों की साफ-सफाई के साथ-साथ बीज की उपचार कर लेवें। 17 फीसदी नमक घोल से धान बीज की उपचार कर लेवें।

उन्नत कृषि एवं अच्छी पैदावार के लिए कृषि विभाग के द्वारा गांव-गांव व समितियों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से दी जा रही दिशा-निर्देशों का पालन करें। जिससे अच्छी पैदावारी प्राप्त करें।
समितियों में डीएपी किल्लत है , इसके स्थान पर वर्मी कंपोस्ट खाद व सुपर फास्फेट का बताएनुसार उपयोग करें, जिससे डीएपी की कमी की पूर्ति किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news