बेमेतरा

कुपोषण दूर करने विशेष प्रयास
21-Jun-2022 3:58 PM
कुपोषण दूर करने विशेष प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 जून।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा के एकीकृत बाल विकास परियोजना में वजन त्यौहार में चिन्हांकित 6 माह से 54 माह के कुल 1710 मध्यम कुपोषित एवं 415 अति कुपोषित बच्चों को लक्षित हितग्राही चिन्हांकित किये गया।

इन चिन्हांकित बच्चों को अभियान अंतर्गत अण्डा, केला, गुड़, चना का नियमित वितरण कर बच्चों को सुपोषित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। वर्तमान माह मई 2022 तक कुल 959 बच्चे कुपोषण से बाहर आये।
एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सेक्टर चोरभ_ी के अबा. केन्द्र गुनरबोड़ में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत चिन्हांकित मध्यम कुपोषित एवं अति कुपोषित 17 बच्चों में से बाल लक्ष्य कुमार धु्रव पिता राजाराम धु्रव माता गौरी धु्रव जन्मतिथि 8 जुलाई 2018 है जो अभियान माह नवम्बर 2021 प्रारंभ के समय मध्यम कुपोषित की श्रेणी में था।

लक्ष्य का वजन 11.900 किलो ग्राम था। अभियान प्रारंभ होने पर कार्यकर्ता नियमित रूप से लक्ष्य के घर गृह भ्रमण किया गया। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत प्रदायित अण्डा और गुड़, चना लक्ष्य को नियमित रूप से खिलाया गया साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं सेक्टर पर्यवेक्षक के समय-समय पर किये गये संयुक्त भ्रमण में लक्ष्य के पालको को लक्ष्य के वजन के वृद्धि के विषय में एवं घर पर ही उपलब्ध खाद्य पदार्थ के नियमित सेवन और विशेष देखरेख के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गई। पालकों के द्वारा लक्ष्य के खानपान संबंधी आवश्यक जानकारियों का पालन किया गया और इसका परिणाम यह हुआ की लक्ष्य के वजन में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगा।

सेक्टर स्तर पर मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लक्ष्य को स्वास्थ्य जांच कर विभाग द्वारा भी लाभान्वित कराया गया और आवश्यक दवाईयां नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। प्राप्त दवाईयों, प्रदायित अंडा, गुड़, चना पालको के द्वारा विशेष ध्यान कार्यकर्ता समूह की महिलाओं और सेक्टर पर्यवेक्षक के सतत् प्रयास से आशातीत सफलता मिली। माह मई 2022 में लक्ष्य का वजन 12.800 किलो ग्राम है और लक्ष्य सामान्य श्रेणी में आ गया है। लक्ष्य भी अन्य बच्चों के साथ सामान्य रूप से अपना बचपन खुशहाल बना रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news