बेमेतरा

जांच के लिए पहुंची टीम ने 12 लोगों से की पूछताछ
21-Jun-2022 4:17 PM
जांच के लिए पहुंची टीम ने 12 लोगों से की पूछताछ

विद्यार्थियों से टॉयलेट साफ कराने का मामला

बेमेतरा, 21 जून।  ग्राम केवांछि में बच्चों से सफाई कराने के मामले में डीईओ अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देश पर बीईओ डीएल डहरिया में दो सदस्यीय जांच दल को जांच की जिम्मेदारी सौपी और संस्था प्रमुख से भी जांच प्रतिवेदन मंगाया है।

जानकारी हो कि ग्राम केवांछि के प्राथमिक स्कूल को लेकर विवादास्पद वायरल वीडियो की जांच के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कदम बढ़ाया गया है। साथ ही कार्यरत शिक्षकों को भी तलब किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के कड़े निर्देश के बाद बीईओ द्वारा संकुल प्रभारी शत्रुहन साहू व शिक्षक अजय सोनी को जांच की जिम्मेदारी देकर जांच प्रदिवेदन सौपने कहाँ गया है। जिसके बाद जांच दल गांव पहुँची थी, जहां पर पालक, एसएमसी सदस्य, सरपंच, शिक्षक समेत करीब 12 लोगों का कथन लिया गया। वहीं विद्यार्थियों से ब्यौरा लिया गया है। जिसके बाद मामले का गोपनीय रिपोर्ट अधिकारी को सौंपा गया है।

संस्था प्रमुख कमलेश वर्मा से भी मामले का प्रतिवेदन मंगाया गया है। बीईओ डीएल डहरिया ने बताया कि जांच के लिए प्रतिवेदन मंगाया गया है, जिसकी रिपोर्ट डीईओ को सौंपा जाएगा। वीडियो को लेकर शिक्षकों ने पूर्व से ही अनभिज्ञता जाहिर किया है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद सक्षम अधिकारी हरकत में आए थे। कार्यवाही आगे तय होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news