बेमेतरा

मंगलोर में शिवनाथ नदी में तटबंध निर्माण की मिली मंजूरी
21-Jun-2022 4:22 PM
मंगलोर में शिवनाथ नदी में तटबंध निर्माण की मिली मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 जून।
विधायक आशीष छाबड़ा की प्रयासों से बेमेतरा विधानसभा को सिंचाई के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता मिली है बेरला विकास खंड के ग्राम मंगलोर में तटबंध निर्माण की स्वीकृति जल संसाधन विभाग द्वारा दी गई है, स्वीकृति राशि 2 करोड़ 89 लाख 96 हजार रुपए की दी गई है।

स्वीकृत राशि से मंगलौर ग्राम में बहने वाली शिवनाथ नदी मैं तटबंध का निर्माण किया जाएगा जिससे ग्रीष्म काल में भी मंगलोर तथा आसपास के ग्रामों के लिए पानी की समस्या का निदान होगा किसानों को दूसरी फसल रवि फसल  के लिए भी पानी मिल सकेगा मंगलोर तटबंध के निर्माण से ग्राम में निकासी के लिए हमेशा पानी उपलब्ध हो सकेगा विधायक छाबड़ा अपने विधानसभा के ग्रामों को सिंचाई सुविधा से युक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं जिसका नतीजा है कि विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन एवं कृषि के क्षेत्र में निरंतर सफलताएं प्राप्त हो रही हैं स्वीकृति प्राप्त होने पर विधायक आशीष छाबड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे का आभार व्यक्त किया है जिनके आशीर्वाद स्वरुप क्षेत्र में विकास के नए सोपान तय किए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news