गरियाबंद

सरकार ऐसा नियम बनाए, देश का हर नागरिक अग्नि वीर के नियम के दायरे से गुजरें- रोहित
22-Jun-2022 3:54 PM
सरकार ऐसा नियम बनाए, देश का हर नागरिक अग्नि वीर के नियम के दायरे से गुजरें- रोहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 जून। अग्निवीर योजना की चर्चा अब गांव कस्बे में होने लगी है। इस योजना को एक भाजपा एवं अन्य लोग सराह रहे है, तो दूसरी ओर कांग्रेस एवं अन्य पार्टी इस योजना को तत्काल वापस लेने की मांग कर रही है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि लोगों का मानना है कि अग्निपथ योजना से कम से कम सभी को नौकरी की गारंटी तो है। उन्होंने अग्नि वीर योजना के सम्बंध में ग्राम वासियों की मंशा को बताया।

उन्होंने बताया कि अग्नि वीर के सम्बध में ऐसी सोच है जो हम लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था। उनका कहना है कि अग्नि वीर का विरोध विपक्षी पार्टी सिर्फ मोदी का विरोध कर रही है। ग्रामवासी अपने विचार मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाना चाहते है। ग्राम वासियों का मानना है कि सरकार ऐसा नियम बनाये कि हर भारतीय नागरिक आग्निवीर के प्रशिक्षण से गुजरे चाहे वह राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री, कलेक्टर, मजीस्ट्रेट, छोटे से छोटा कर्मचारी हो बड़ा अधिकारी या फिर मजदूर किसान हो सभी अग्नि वीर के नियम के दायरे से गुजरें। इससे भारत इतना ताकतवर होगा कि अमेरिका व चाईना भी भारत से भय खायेंगे। इसके साथ ही लोगों में ऐसा अनुशासन आयेगा कि न भ्रष्टाचारी होंगे न  देशद्रोही, न लुटेरे और न ही कहीं आतंकी।


अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर - श्याम
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है क्योंकि चार वर्ष काम करने के बाद मात्र 21 वर्ष की आयु में उनके पास कौशल, अनुशासन, संयमित जीवन और ज्ञान के साथ इतना पैसा भी होगा कि वो जीवन में आगे के लक्ष्य के लिए किसी पर आश्रित नहीं होंगे। उन्होंने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोगों को आराम से बैठकर यह योजना समझनी चाहिए और युवाओं को इस योजना में भाग लेकर अपना भविष्य संवारने के लिए प्रेरित करना चाहिए। देश को यह समझना ही होगा कि सरकार यह योजना देश की सेनाओं को युवा, सशक्त, ऊर्जावान व उनको और अधिक आधुनिक बनाने के लिए लेकर आयी है। यह योजना लागू हो जाने के बाद देश के पास ऐसे सैनिक हर समय उपलब्ध रहेंगे जो आवश्यकता पडऩे पर एक संदेश मिलते ही देश की सेवा के लिए उपलब्ध हो जायेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के कारण दो वर्ष से सेना की भर्तियाँ बाधित थीं अत: अग्निवीर के पहले बैच के लिए अधिकतम उम्र सीमा में भी छूट मिलेगी। इतना ही नहीं चार साल बाद शारीरिक और तकनीकी रूप से प्रशिक्षित अग्निवीरों को लेने की घोषणा निजी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियों ने भी कर दी है। योजना में प्रशिक्षित और अनुशासित अग्निवीर के पास अन्य युवकों की तुलना में नौकरी पाने के लिए हमेशा एक बेहतर विकल्प होगा।


अग्निपथ योजना सेना के हित में नहीं - राकेश
नवापारा ब्लॉक कंाग्रेस उपाध्यक्ष राकेश सोनकर ने अग्निपथ योजना को देशहित के विरुद्ध करार देते हुए इसे तत्काल वापस लिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सरकार को देश के नौजवानों से माफी मांगनी चाहिए। यह योजना सेना के हित में नहीं है। यह भारत के हित में नहीं है। इस सरकार को दूसरे देशों की नकल करने की आदत हो गई है। वह सेना और देश के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती।
केन्द्र सरकार को सेना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। राष्ट्रनीति के तहत काम करना चाहिए। राकेश सोनकर ने कहा कि सेना में दो लाख से अधिक पद खाली हैं। भर्ती प्रक्रिया तत्काल आरंभ की जाए। देश की सुरक्षा, सेना और देशभक्ति की भावना में कोई वाणिज्यिक हित नहीं हो सकता।

प्रदर्शन हो रहा हिंसक, केन्द्र सरकार तत्काल इसे वापस लें - टिकेन्द्र
मोदी सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना  को लेकर प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है और अब अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी सडक़ों पर उतरी है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे देश के अंदर जिस प्रकार से युवा वर्ग में आक्रोश पैदा हुआ है, उनकी भावनाओं को प्रधानमंत्री जी को और गृहमंत्री को समझ लेना चाहिए और इसे तत्काल वापस ले लेना चाहिए। क्योंकि बिना आग्र्यूमेंट के जल्दबाजी में ये अग्निपथ योजना का फैसला किया गया है, जिसको देश की जनता ने भी अस्वीकार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह की योजना लाने की आवश्यकता पर सवाल उठा रही है और सशस्त्र बलों में नियमित भर्ती की सदियों पुरानी प्रथा को समाप्त करने का क्या कारण है। उन्होंने कहा, अग्निपथ योजना देश के युवाओं को आग में झोंक देगी। सरकार को तुरंत इस योजना को वापस लेना चाहिए और लॉलीपॉप देना बंद कर देना चाहिए। श्री ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी तथा आर्थिक एवं कृषि संकट के फलस्वरूप युवाओं की भयंकर नाराजगी सामने आई है। सरकार को युवाओं की शिकायत पर ध्यान देना चाहिए। आरोप-प्रत्यारोप के खेल को बंद कर देना चाहिए। फिलहाल सरकार को अग्निपथ योजना को वापस ले लेना चाहिए। यह मुद्दा युवाओं का भविष्य जुड़ा है इसलिए इस नीति पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।


अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नही हैं, इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत - मोहन
आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने कहा कि देश हित में पीएम मोदी को अग्निपथ योजना को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना का चौतरफा विरोध इस बात का साफ संकेत है कि भारत के युवा की भावनाएं क्या हैं, यह योजना उनकी भावनाओं के विपरीत है।

मोदी को देश के युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं हैं। जहां एक ओर हम युवा भारत, नया भारत, अखंड भारत की बात कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर ऐसे कानूनों से हम भारत की रीढ़-युवा को कमजोर कर रहे हैं उसके साथ धोखा कर रहे हैं। अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं हैं। इस योजना पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार को उन हजारों युवाओं को लिखित परीक्षा में शामिल होने और देश सेवा का मौका देना चाहिए, जो दो साल से फिजिकल टेस्ट पास कर भर्ती फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं। मोहन ने कहा कि देश के हित में पीएम मोदी से अनुरोध है कि वह इस योजना को वापस ले लें। साथ ही युवाओं की आशंकाओं का समाधान करने पर विचार करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news