बेमेतरा

विधायक ने किया योग दिवस का शुभारंभ
22-Jun-2022 4:29 PM
विधायक ने किया योग दिवस का शुभारंभ

बेमेतरा में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जून।
आठवें  योग दिवस के अवसर पर कल सवेरे स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम बेमेतरा में जिला प्रशासन द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इस बार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय है मानवता के लिए योग। जिसमें योगाचार्य श्री दिलहरण प्रसाद तिवारी ने योग के विभिन्न आसनों का सामूहिक योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ  लीना मण्डावी, एएसपी पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश कुमार वर्मा, उप संचालक समाज कल्याण अजय गेडाम, सहित स्कूली एवं भारत स्काउट गाईड छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विधायक छाबड़ा ने कहा कि योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए, जिससे हमारा तन और मन स्वस्थ्य रहे। योगाचार्य तिवारी ने योग के विविध आसनों के जरिए हमें योगाभ्यास कराया इसे अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए। करो योग रहो निरोग का नारा को हम आत्मसात कर अपना जीवन खुशहाल बना सकते हैं। विधायक ने योगसत्र के दौरान संकल्प दिलाया जिसमें कहा गया कि हमें अपने मन को हमेशा संतुलित रखना है इसमें ही हमारा आत्म विश्वास समाया है। मैं स्वयं के प्रति, कुटुंब के प्रति कार्य, समाज और विश्व के प्रति, शांति, आनंद और स्वास्थ्य के प्रचार के लिए बद्ध हूं। इस दौरान विधायक ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को अपनी बधाई एवं शुभाकामनाएं दी।कलेक्टर ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विधा है, नियमित रुप से योगाभ्यास हमारी शारीरिक तथा मानसिक क्षमताओं में वृद्धि करता है। तन-मन-धन बेहतर रखने के लिए योग जीवन में बहुत आवश्यक है।

योग प्रशिक्षक तिवारी के मार्गदर्शन में स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। स्कूली छात्र-छात्राओं में शिवा, प्रिया एवं प्रियंका ने योगाभ्यास कर सबका मन मोह लिया इसके लिए उन्हे सम्मानित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news