बेमेतरा

वीरांगना दुर्गावती के आदर्शों को करें आत्मसात- छाबड़ा
25-Jun-2022 2:39 PM
वीरांगना दुर्गावती के आदर्शों को करें आत्मसात- छाबड़ा

विधायक ने नवीन प्रा.शा.भवन जीर्णोद्धार का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  25 जून। 
ग्राम गोता में ध्रुव (गोंड) समाज द्वारा आयोजित विरागना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।
सर्वप्रथम अतिथिगणों के द्वारा विरागना महारानी दुर्गावती के शैलचीत्र  पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की किया शुभारभ।

इस अवसर पर विधायक  छाबड़ा ने कहा कि ग्राम गोता के पावन धरा में आज गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की बलिदान दिवस की भव्य कार्यक्रम रखा गया है, भारतीय इतिहास वीरांगनाओं के शौर्यगाथाओं से भरा हुआ है, इनमें से एक गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती ने अपने साहस और वीरता की मिसाल कायम की है, उन्होंने पति की मृत्यु के बाद धैर्य और कुशलता के साथ अपने साम्राज्य को सम्हाला और सम्पन्न बनाया, मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये और नारी शक्ति का प्रतिमान बनी, रानी दुर्गावती का बलिदान महिलाओं में हमेशा साहस जगाता रहेगा, अपनी वीरता के लिए जानी जाने वाली रानी दुर्गावती का युद्ध कौशल सराहनीय था, वहीं उनके शासन काल में मठ, मंदिर, कुएं, बाबड़ी, धर्मशाला सहित अनेक धार्मिक, सामाजिक संस्कारित कार्य हुए जो कि आज भी प्रेरणादायी हैं वीरांगना के आदर्शो का अनुसरण कर उनके बताए रास्ते पर चलने की अवशयकता है।

साथ ही विधायक छाबड़ा कर कमलों से हुआ 5 लाख रुपए की लागत से होने वाले नवीन प्रा.शा.भवन जीर्णोधार का भूमिपूजन इस अवसर पर सूर्यप्रकाश शर्मा, रामेश्वर देवांगन,जितेंद्र साहू ,ओनि महिलाग, वंदना नेताम , दुर्गा राम साहू,ऋषि साहू,रामायण साहू,प्रवीण शर्मा,राजू साहू,भागवत साहू,सुरेश साहू,टिकम साहू,ऋषि साहू ,माधव साहू,राजू साहू, शंकर बंजारे, तुम्मन ठाकुर,पिलुराम मडावी, सोहन साहू, हेमंत नेताम, बंटी साहू, देवानरायन, विनोद साहू, पवन साहू, हेमंत यादव, गुलाब साहू सहित बड़ी सँख्या में ग्रामवासी सहित समाज के पदाधिकारीगण उपस्तीथ रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news