बेमेतरा

नोडल अधिकारी करेंगे गौठानों का निरीक्षण
29-Jun-2022 2:39 PM
नोडल अधिकारी करेंगे गौठानों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 जून।
कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने गुरुवार 30 जून को जिले में गौठान दिवस के दिन नोडल अधिकारियों को गौठान का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जिले के सभी नोडल अधिकारी उक्त तिथि को गौठान का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारुप में जानकारी प्रस्तुत करेंगे। संबंधित अधिकारी गोबर खरीदी एवं उसकी भुगतान के संबंध में जानकारी देंगे। जिलाधीश ने कहा कि फसल बुवाई के पूर्व खुले में पशुओं के चराई को रोककर फसलों को पशुओं से बचाने के लिए इस वर्ष भी रोका-छेका कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत किसान तथा पशुपालक अपने पशुओं को खुले में चराई के लिए नही छोडने का संकल्प लेनेे तथा पशुओं को गौठानों में रखने का संकल्प लिया जाएगा। आज मंगलवार को समय सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने महिला समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादो को बढावा देने तथा महिला समूहों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने उन्होने सी-मार्ट में उपलब्ध होने वाले उत्पादों की लिस्ट तथा उत्पादों की मूल्य आदि के बारे में जानकारी ली। साजा विकाससखण्ड के ग्राम महीदही (भैंसामुड़ा) में महिला समूह द्वारा निर्मित अरहर दाल की खपत स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, उप जेल बेमेतरा में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए जनपद पंचायत सीईओ एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान जिले में खाद-बीज के भण्डारण एवं उठाव की जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों से ली। इसके अलावा धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उप संचालक कृषि ने बताया कि अभी तक 4522 किसान जिसमें 3006 हेक्टेयर रकबा का चिन्हांकन किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत धान के बदले अन्य लाभकारी फसल लेने पर उन्हें प्रति एकड़ 10 हजार रूपये की इनपुट सब्सिडी भी दी जायेगी।

कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, आरबीसी 6-4 के अन्तर्गत लंबित मुआवजा भुगतान, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण ,अधोसंरचना की प्रगति, राजीव युवा मितान क्लब, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की। बैठक में जनपद पंचायत के सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news