बेमेतरा

दरारें, खिडक़ी-दरवाजों की खराब हालत देखकर भडक़े कलेक्टर
06-Aug-2022 7:09 PM
दरारें, खिडक़ी-दरवाजों की खराब हालत देखकर भडक़े कलेक्टर

छात्रावास से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 6 अगस्त।
कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला द्वारा ने कल जिले के ग्राम जांता में 100 सीटर कन्या छात्रावास, शासकीय हाई स्कूल जांता एवं प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास गिधवा का आकस्मिक निरीक्षण किया।

वर्ष 2015 में निर्मित 100 सीटर कन्या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान भवन में दरार, खिडक़ी-दरवाजों की खराब स्थिति तथा निर्माण की गुणवत्ता पर जिलाधीश द्वारा असंतोष जाहिर करते हुए लोक निर्माण विभाग को छात्रावास भवन के उचित रख-रखाव तथा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को छात्रावास भवन में आवश्यक मरम्मत आदि उपरांत छात्रावास प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों से भी मुलाकात की तथा स्कूल संचालन, शिक्षकों की उपस्थिति, वर्षा की स्थिति, सिंचाई हेतु बिजली की उपलब्धता एवं अन्य जनहितकारी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। 

कलेक्टर श्री शुक्ला द्वारा शासकीय हाई स्कूल जांता का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 10वीं में विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम के कुछ सामान्य प्रश्नोत्तर किए, कक्षा में पूछे गए  प्रश्नों के उत्तर छात्रों की अपेक्षा छात्राओं से त्वरित प्राप्त होने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने भविष्य के लिए अपने-अपने लक्ष्य निर्धारित करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया। 

जिलाधीश ने विद्यालय के शिक्षकों को उचित अध्यापन हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास गिधवा के निरीक्षण के दौरान छात्रावास के अधीक्षक श्री रोशन साहू अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि भोजन मीनू एवं समस्त जो छात्रावासी बच्चों में वितरित की जाती है सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जावे। भोजन में स्वच्छता एवं गुणवत्ता का ध्यान रखा जावे छात्रावास के कमरों में दरारे एवं सीलन को देखते हुए कलेक्टर ने उचित संधारण के निर्देश दिए। छात्रावास के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री सी-मार्ट एवं स्व-सहायता समूहों से क्रय किए जाने, छात्रावास के पानी टंकी एवं वाटर फिल्टर को तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रखा जावे। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व युगल किशोर उर्वशा, एडीपीओ समग्र शिक्षा खिरामन वर्मा, ग्राम पंचायत जांता के सरपंच हेमसिंह चन्द्राकर सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news