बेमेतरा

25 लाख की लाटरी लगने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी, 2 बंदी
08-Aug-2022 4:07 PM
25 लाख की लाटरी लगने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 अगस्त।  लाटरी लगने के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पीडि़ता निरबाई ध्रुव को 25 लाख रुपए की लाटरी लगने का झांसा देकर प्रोसेसिंग के नाम पर दो एसबीआई बैंक खाते में 48 हजार 100 रुपए जमा करते हुए ठगी कारित किया। प्रार्थिया के द्वारा 31 जुलाई को ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।

प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का मामला प्रतीत होने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू किया। इसमें आरोपी आकाश उर्फ जय गुप्ता गोपालगंज बिहार का ऑनलाइन ठगी का कार्य करने व ओमप्रकाश यादव निवासी करौदीया मध्यप्रदेश का संलिप्त होना पाए जाने पर थाना नवागढ़ में धारा 420 , 34 भादवि 66 डीआईटी एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

मुख्य आरोपी को मध्यप्रदेश से पकड़ा 
विवेचना के दौरान आरोपियों से संबंधित खाता धारकों के संबंध में पतासाजी करने पर ओमप्रकाश यादव निवासी करोंदिया मध्यप्रदेश व करतार सिंह अरोरा आसनसोल पश्चिम बंगाल के नाम से पंजीबद्ध होना पाया गया। आरोपियों से संबंधित खातों को तत्काल होल्ड कराया गया। 

आरोपियों की पतासाजी के लिए राज्य के बाहर टीम भेजी गई थी , जिसमें एक टीम पश्चिम बंगाल गई थी। खाताधारक ओमप्रकाश यादव को थाना नवागढ़ में प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने दोस्त जय गुप्ता मूलनिवासी बिहार जो वर्तमान निवास भोपाल के द्वारा कॉलेज का फीस आना बताकर रकम का ट्रांजेक्शन किया जाना बताया गया। इसके बाद तुरंत पुलिस टीम रवाना कर आरोपी जय गुप्ता उर्फ आकाश कुमार को थाना नवागढ़ लाया गया।

 

कई बैंक खातों और मोबाइल का उपयोग करते थे आरोपी 
आरोपी आकाश कुमार उर्फ जय गुप्ता द्वारा स्वयं को करीबन दो साल से इस प्रकार के कार्यो में संलिप्त रहना , इस दौरान विभिन्न बैंक खातों , मोबाइल एवं मोबाइल नंबरों का प्रयोग किया जाना बताया। वर्तमान में इस प्रकार के कार्य करने के लिए प्रयुक्त मोबाइल , सिम कार्ड , एटीएम कार्ड , अपने बैंक से संबंधित पास बुक , दस्तावेज एवं उसके पास मौजूद ठगी की रकम को अपने कब्जे में रखा होना बताया गया।

डेबिट , पैन कार्ड , मोबाइल समेत अन्य सामग्री जब्त 
पुलिस ने आरोपी आकाश कुमार गुप्ता के प्रस्तुत करने पर उससे कुल 7 नग मोबाइल (एक आईफोन 13 मिनी, एक रियलमी कंपनी का मोबाइल, एक रेडमी कंपनी का मोबाइल, 2 एमआई कंपनी के मोबाइल, 2 नोकिया कंपनी के की-पैड मोबाइल) जुमला कीमती करीबन 98500 रूपए, विभिन्न बैंको के डेबिट कार्ड कुल 44 नग, एक पैन कार्ड आकाश कुमार के नाम का, एक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कार्ड, दो पासबुक, आधार कार्ड आकाश कुमार के नाम का, विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर से संबंधित मोबाइल सिम कार्ड कुल 14 नग, तथा ठगी की बचत रकम 10 हजार 600 रूपए को जब्त किया गया।

सहआरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर करता था ठगी की रकम 
आरोपी आकाश कुमार गुप्ता से थाना नवागढ़ में पूछताछ करने पर उसने बिहार में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के संपर्क में रहकर ठगी करने का काम सीखा। वर्ष 2020-21 के दौरान भोपाल में किराए में रहना बताया। भोपाल में बस में आना- जाना करने के दौरान ओमप्रकाश यादव से जान-पहचान होना बताया। जिस पर ऑनलाइन ठगी करने के लिए ओमप्रकाश यादव से इस संबंध में बातचीत कर उसका एसबीआई का एकाउंट नंबर को उपयोग करने के सम्बंध में सहमति प्राप्त किया जाना , विभिन्न सिम कार्ड और मोबाइल फोन के जरिए ठगी का काम करना , और ठगी के रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करना , बाद ठगी की रकम को फिर से अन्य खातों तथा एटीएम के माध्यम से आहरण करना बताया। ओमप्रकाश यादव को रकम स्थानांतरण होने पर उसको कुछ कमीशन दिया जाना बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news