रायपुर

पुलिस कस्टडी में घायल चोर की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
20-Aug-2022 9:25 PM
पुलिस कस्टडी में घायल चोर की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

रायपुर, 20 अगस्त। गोलबाजार थाने के पेट्रोलिंग वाहन से फरार होने की नीयत से कूदकर गंभीर रूप से घायल चोर संजय यादव की इलाज के दौरान  मौत हुई। पुलिस कस्टडी में मौत होने के कारण मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।आठ महीने पहले जनवरी  में मौदहापारा थाने में बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। परिवार के साथ घूमकर शहर में चोरी करता था।पत्नी ने पुलिस पिटाई के दौरान गंभीर घायल होने के आरोप लगाये थे।यह मामला गोलबाजार थाना इलाके का है।

 आरोपी संजय यादव के खिलाफ थाना टिकरापारा में  वर्ष 2015 में 307  एवं 2016 में 294 506 232  और मौहदापारा में जनवरी 22 में 379 एवं थाना गोलाबाजार में 379 511  एवम 224 के दो मामले अपराध पंजीबद्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news