बेमेतरा

युवाओं के प्रतिभा को अवसर देता है राजीव युवा मितान क्लब-प्रज्ञा
01-Oct-2022 3:49 PM
युवाओं के प्रतिभा को अवसर देता है राजीव युवा मितान क्लब-प्रज्ञा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अक्टूबर। 
राजीव युवा मितान क्लब नरी द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में पहुँची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने युवाओ के रैली में हिस्सा लिया,सरपंच केशव साहू के अगुवाई में ग्राम पंचायत नरी के स्कूली छात्र छात्राओं ने अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी निभा अपने खेल कौशल का परिचय कराया,कबड्डी,गोला फेंक,कुर्सी दौड़ ,रंगोली में लड़कियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,ग्राम भ्रमण कर रैली ने स्वक्षता अभियान ,नशा मुक्ति का संदेश दिया,रंगोली प्रतियोगियों में प्रथम स्थान पर खुसबु साहू रही,वहीं कुर्सी दौड़ की प्रतिभागी सीमा साहू अव्वल स्थान पर रही,गोला फैंक में सोनू साहू ने जीत दर्ज की ,कबड्डी में पुष्पा एलेवन ने शील्ड पर अपना कब्जा जमाया,हड़ताल के समय जिन शिक्षकों ने स्कूल में बच्चोँ को समय देकर पढ़ाया उनकी सेवाओ के लिए सरपंच केशव साहू ने उन्हें सम्मानित किया।

जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने उपस्थित युवाओ से कहा कि गाँव के गलियों और पगडंडियों से ही निकल आपके जैसे एक युवॉ ने अपने गाँव के साथियों के सपने को साकार करने,उनके समस्याओं के निदान के लिए राजनीति की राह पकड़ी जो आज हमारे शांत प्रदेश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं,जी हां वो भुपेश बघेल ही हैं जिन्होंने गाँव के अभाव ग्रस्त युवक युवतियों की समस्या को न सिर्फ जाना है बल्कि जीया भी है।

यही कारण है कि राजीव युवॉ मितान क्लब की उनकी संकल्पना पूरे प्रदेश के ग्रामीण युवाओं के खुशियों का सबब बनी है,प्रति वर्ष एक लाख रुपये की सहायता कांग्रेस सरकार  अपने ग्रामीण युवॉ मित्रों के क्लबों को कर रही है ताकि उन्हें खेल,सांस्क़ृतिक आयोजन,और किसी भी ऐसे आयोजन जिसका सामाजिक सरोकार है ,पैसे के लिए किसी के पास जा हाथ न फैलाना पड़े,उन्हें अपने सपनो को अपने अंदर की प्रतिभा को किसी अभाव में कुचलना न पड़े,मुझे यह कहते हुए खुशी है इस क्षेत्र के सवेंदनशील विधायक संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अपने विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों में सक्रियता के साथ राजीव युवॉ मितान क्लब का गठन कराया, उनकी चिंता रहती थी कई बार फ़ोन करके भी मुझसे कहा कि कोई भी पंचायत के युवॉ छूट न जाये,क्लब के गठन में,और जैसे ही राजीव युवॉ मितान क्लब के ग्रामपंचायत वार गठन हुआ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से क्लबों के खाते में राशि जारी करवाई ,इसके लिए उनका साधुवाद है,सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं की तरफ से क्लब के सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया,युवॉ कांग्रेस के नेता मनीष सिन्हा ,तामेश्वर साहू,रश्मि साहू,मोहन साहू,कमलेश सिन्हा,कौशल सिन्हा, होरी लाल साहू ने सक्रियता से कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news