बलौदा बाजार

जमीन खरीदी मामले में मारपीट व जान से मारने की धमकी
06-Oct-2022 6:14 PM
जमीन खरीदी मामले में मारपीट व जान से मारने की धमकी

  प्राथमिकी दर्ज करने में देरी, थाने के सामने प्रदर्शन  
बिल्डर्स समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  6 अक्टूबर।
जमीन खरीदी मामले में बिल्डर्स और अन्य द्वारा  मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्राथमिकी दर्ज करने में देरी करने पर थाने के सामने  प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सिटी कोतवाली थाना बलौदाबाजार के अंतर्गत बिल्डर्स नितेश शर्मा सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने पर धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेशकुमार पारवानी निवासी सिंधी कॉलोनी बलौदाबाजार जो कि ट्रांसपोर्टर का व्यवसाय करता है, वह 5 अक्टूबर को दशहरा मनाने के बाद अपने दोनों पुत्र हर्ष पारवानी एवं तुषार पारवानी के साथ रात्रि करीब 9 बजे गार्डन चौक स्थित होटल पार्क प्लाजा में भोजन करने के उद्देश्य से गए थे, जहां नितेश शर्मा के पिता दिनेश शर्मा से मुलाकात हुई।

उस दौरान प्रार्थी ने दिनेश शर्मा से उनके बेटे नितेश शर्मा के बारे में बताया कि मैंने आपके पुत्र से एक जमीन खरीदी है, जिसमें लगभग 8 डिसमिल जमीन कम है, उतने ही में दिनेश शर्मा ने अपने पुत्र नितेश शर्मा को फोन करके होटल पार्क प्लाजा बुला लिया।

 नितेश शर्मा अपने अन्य सहयोगियों के साथ होटल पार्क प्लाजा पहुंचकर प्रार्थी राजेश कुमार पारवानी सहित प्रार्थी के दोनों पुत्रों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई है, जिससे उन्हें चोटें आई है और जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूक से शूट करा देने की बात कही गई है, वहीं मारपीट के दौरान गले में पहनी हुई सोने की चैन और उनका पर्स कही गिर पड़ा होगा, जो अब तक नहीं मिला है।

आरोप है कि  प्रार्थी द्वारा अपने दोनों पुत्रों के साथ स्थानीय सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर सारी घटना को बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की, किन्तु पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने में हीला-हवाला किया गया, जिस पर प्रार्थी के मित्र, सहयोगी, परिवारजन सिटी कोतवाली पहुंचने लगे।

रिपोर्ट लिखने में लगातार की जा रही बहाने बाजी व देरी से प्रार्थी सहित सहयोगी नाराज होकर वही थाने के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे, वहीं धीरे-धीरे पत्रकार भी पहुंचने लगे। भारी मशक्कत एवं विरोध के बाद आधी रात के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई, तब जाकर मामला शांत हुआ।

प्रार्थी ने बताया कि ली गई भूमि में लगभग 8 डिसमिल भूमि कम होने पर मैंने कई बार नितेश शर्मा से निराकरण कराने की निवेदन किया, जिसकी मोबाईल रिकॉर्डिंग भी है, उसके बावजूद नितेश शर्मा द्वारा आज तक मुझे घुमा रहा और ली गई अतिरिक्त राशि भी नहीं लौटा रहा और उल्टा हमसे मारपीट कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news