कवर्धा

त्योहारों को लेकर बोड़ला पुलिस चौकस फेरी वालों से की जा रही है पूछताछ
16-Oct-2022 5:13 PM
त्योहारों को लेकर बोड़ला पुलिस चौकस फेरी वालों से की जा रही है पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,16 अकटूबर।
दीपावली त्यौहार को लेकर बोड़ला पुलिस चौकन्नी नजर आ रही है। नगर में फेरी लगाकर सामान बेचने वालों को पुलिस के द्वारा जांच व तलाशी की जा रही है। साथ ही फेरी  लगाकर सामान बेचने वालों को हिदायत दी जा रही है। पुलिस द्वारा आज नगर में पेट्रोलिंग के दौरान नगर में  फेरी लगाकर समान बेचते कुछ लोगों को थाना लाकर पूछताछ किया गया।

और उन्हें नगर में कहीं भी घूमने से पहले थाना आकर में अपना  आधार कार्ड व परिचय पत्र जमा करने  को कहा गया।  त्यौहार  के सीजन में आम लोगों को परेशानी ना हो इस बात को लेकर बोड़ला पुलिस द्वारा फेरी लगाकर घूमने वाले अनजान लोगों की जानकारी लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह पुलिस के द्वारा किया जाने वाला एक सकारात्मक पहल है। इससे बर्तन सफाई जेवरों की साफ-सफाई के बहाने की जाने वाली घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। आपको बता दें कि अभी कुछ समय से क्षेत्र में बच्चा चोरी गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह जोरदार तरीके से चल रही है जिसके चलते लोगों के द्वारा बिना जान पहचान के अपरिचित लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अलावा त्यौहार सीजन में साफ-सफाई व अन्य तरीकों से लोगों के साथ ठगी करने के मामले भी अक्सर सामने आते रहते हैं। अत: इन सभी चीजों को दृष्टिगत रखते हुए बोड़ला पुलिस के द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए नगर में फेरी लगाकर समान बेचने वाले व अन्य अपरिचित अनजान व्यक्तियों को थाने में जानकारी देने को कहा है।  

उन्हें नगर में नहीं घूमने की चेतावनी भी दी जा रही है ऐसा करने पर उन्हें कानूनी कार्यवाही की बात कही जा रही है।
इस तरह बोलना पुलिस के द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करते हुए फेरी लगाकर समान बेचने वाले वह अपरिचित अनजान लोगों को देखकर इसकी जानकारी थाने में देने की हिदायतें दी जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news