कवर्धा
जेई और ग्रामीणों के बीच झूमा झटकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 जुलाई। खेत में गिरे तार को हटाते ही किसान करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे ग्रामीण उत्तेजित हो गए और जे ई और ग्रामीणों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई तथा ग्रामीणों ने शव को हटाने नहीं दिया। मौके पर पिपरिया पुलिस के साथ पिपरिया के तहसीलदार पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी, तब जाकर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी मुताबिक नवागांव रोड दरवेश चंद्रवंशी के खेत में बिजली का पोल लगा हुआ था, जो वर्षों से डिस्मेंटल हो गया था। तार को हटाने लगातार ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग को आवेदन दिया गया था, परंतु विभाग ने सुध नहीं ली थी । पूर्व में भी अनेकों घटनाएं हो चुकी थीं। डिस्मेंटल तार का दूसरा छोर हाईटेंशन तार से टच था।
जलेश्वर ने सोचा कि तार में करंट नहीं है और तार को हाथ से हटकर अपने खेत में रोपा लगाने जा रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने के कारण बुरी तरीके से उसके हाथ और पर झुलस गए, जिसके चलते मौके पर ही जलेश्वर साहू ग्राम चरडोगरी थाना पिपरिया की मौत हो गई।
ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बन गया, और पिपरिया विद्युत विभाग के जेई आशीष सोनी और ग्रामीण बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई तथा ग्रामीणों ने शव को हटाने नहीं दिया। मौके पर पिपरिया पुलिस के साथ पिपरिया के तहसीलदार प्रमोद चंद्रवंशी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी, तब जाकर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।