कवर्धा

भेड़ चोरी, 4 आरोपी बंदी
06-Jul-2024 7:38 PM
भेड़ चोरी, 4 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 6 जुलाई। भेड़ चोरी करने वाले 4 आरोपियों को कुकदुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।  चोरी हुई 2 भेड़ एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल पुलिस ने बरामद किया।पूर्व में भी आरोपियों के विरुद्ध थाने में अलग-अलग मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर में प्रार्थी राजा रब्बारी गुजरात हाल जामुनपानी थाना कुकदुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  3 जुलाई की रात्रि में मेरे दो भेड़ को जामुन पानी डेरा से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।

मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जामुनपानी निवासी मुंगेल परस्ते 2 भेड़ बेचने के फिराक में चार लोग इक_े हुए है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र ने थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर जामुनपानी में रवाना किया गया।

टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर मुंगेल परस्ते एवं अन्य साथी कांशी राम, रामदयाल श्याम, प्रेमचंद से घटना में चोरी गई भेड़ के संबंध में पूछताछ करने पर आनाकानी कर रहे थे। जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर जमुलपानी जंगल डेरा से 2  भेड़ को साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी मुंगेल परस्ते, रामदयाल श्याम, कांशी राम मरकाम एवं प्रेम सिंह चचाम को पृथक पृथक पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन अनुसार आरोपी मुंगेल परस्ते से चोरी गई 1  भेड़, आरोपी रामदयाल श्याम से 1  भेड़, आरोपी काशी राम मरकाम से घटना में प्रयुक्त 1 नग होंडा मोटर सायकल, आरोपी प्रेम सिंह चचाम से घटना में प्रयुक्त  1 नग सोल्ड प्लेटिना बजाज मोटर सायकल को पुलिस ने बरामद किया।

आरोपी मुंगेल परस्ते, रामदयाल श्याम, कांशी राम मरकाम, प्रेम सिंह  सभी निवासी कुकदुर को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news