कवर्धा

संपादक पर सायबर सेल, आईटी एक्ट के उल्लंघन का आरोप, शिकायत दर्ज
01-Jul-2024 6:59 PM
 संपादक पर सायबर सेल, आईटी एक्ट के उल्लंघन का आरोप, शिकायत दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 1 जुलाई। एक संपादक पर सायबर सेल, आईटी एक्ट के उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने शिकायत दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी से शीघ्र अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई।

ज्ञात हो कि 26 जून को मिलन यादव द्वारा इच्छा मृत्यु एवं यादव समाज द्वारा प्रताडि़त करने के आरोप पर कलेक्टर को ज्ञापन का समाचार न्यूज प्लस 36 ने खबर प्रकाशन किया और उक्त घटना को संज्ञान लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई भी की और मिलन यादव के आवेदन पर विचार कर अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा द्वारा स्थगन आदेश दिया है।

कोतवाली कवर्धा में लिखित आवेदन देकर बताया गया कि उक्त समाचार को टेग कर यूएनए न्यूज नेटवर्क के संपादक सौरभ नामदेव ने फेक बताते हुए आईटी एक्ट का उल्लघंन किया है।

 श्रमजीवी पत्रकार संघ ने इसकी निंदा करते नाराजग़ी ज़ाहिर की और आवश्यक बैठक जिला प्रेस क्लब में बुलाई गई, जिसमें पत्रकारों ने किसी भी न्यूज चैनल या पोर्टल के समाचार को टेग कर फेक बताना अपराध बताया और दंडित किया जाना उचित बताया। सौरभ नामदेव के खिलाफ कोतवाली कवर्धा में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने आवेदक न्यूज प्लस 36 के संपादक डॉ. एम.डी.मिर्जा के साथ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अमिताभ नामदेव, जिला प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा व अन्य पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news