कवर्धा

8 जुआरी गिरफ्तार, 2 लाख 31 हजार नगदी जब्त
16-Jul-2024 6:48 PM
8 जुआरी गिरफ्तार, 2 लाख 31 हजार नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 16 जुलाई। कवर्धा पुलिस ने 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 3 मोटर सायकल, 8 मोबाईल एवं नगदी -2,31,000 रुपये बरामद किया।

थाना एवं सायबर सेल की विशेष टीम अवैध जुआ,सट्टा कार्रवाई पर टाउन/देहात रवाना हुई थी।  मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोनपुरी (रानी सागर) के पास 8 व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सोनपुरी (रानी सागर) में रेड मारा। कार्रवाई दौरान आरोपी-हेमंत राज लहरे, बलदेव साहू, रोहित जांगड़े, सुखनंदन नेताम, विनय वैष्णव सभी निवासी कवर्धा,  डिकेश कहार  दुर्ग, दयादास बारले पिपरिया, अनिल चंद्रवंशी रायपुर को हार-जीत का दांव लगाकर काटपत्ती खेलते पकड़ा गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news