कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 जुलाई। नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाकर रेप करने वाले आरोपी को थाना तरेगाँव जंगल पुलिस ने शामली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। अपहृत नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
थाना तरेगाँव जंगल क्षेत्र की अपहृत नाबालिक बालिका के बारे में सूचना मिली कि अपहृत नाबालिग बालिका को आरोपी बहला फुसलाकर शादी कर ग्राम बन्ती खेड़ा (उ.प्र.) में रह रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा ग्राम बन्ती खेड़ा (उ.प्र.) पहुंच कर नाबालिग अपृहता को दस्तयाब किया गया।
पीडि़ता से पूछताछ करने पर बताई, कि आरोपी द्वारा मुझे नाबालिग जानते हुए शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर लगातार रेप करता था। आरोपी अजय कुमार उ.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।