कवर्धा

शिक्षकों को सिखाई जा रही है ब्रेल लिपि और सांकेतिक भाषा
16-Oct-2022 5:14 PM
शिक्षकों को सिखाई जा रही है ब्रेल लिपि और सांकेतिक भाषा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,16 अकटूबर।
के संकुल भवन में समावेशी शिक्षा के तहत दस दिवसीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन बोड़ला, नगर के कन्या माध्यमिक शाला संकुल भवन में समावेशी शिक्षा के तहत 10दिवसीय वातावरण निर्माण क्षमता निर्माण एवं पालक उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के अंतर्गत सांकेतिक भाषा एवं ब्रेल लिपि में शिक्षकों विषय विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

20 स्कूलों के शिक्षक हो रहे हैं शामिल
10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में आयोजक बी ईओ, बी आर सी समग्र शिक्षा के द्वारा संकुल स्तरीय प्रशिक्षण में बोड़ला, छपरी  पालक, खड़ौदा कला, पोंड़ी, खर-हट्टा, कुसुमघटा, कामा डबरी, सारंगपुर ,मड़मड़ा, मिनमिनिया मैदान, खण्डसरा संकुल से 20 शिक्षकों को प्रशिक्षक प्रशिक्षक गायत्री प्रसाद साहू, नरेश कुमार सोनी, ओम बाई साहू, रेशमा मेश्राम, विनोद गोस्वामी के द्वारा दिव्यांग बच्चों के शिक्षा हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहारे व जीपी साहू के मार्गदर्शन में शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है

इन विषयों पर दिया जा रहा है प्रशिक्षण
समावेशी शिक्षा के तहत 10 दिवसीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा दिव्यांगता के प्रकार, दिव्यांगता के रोकथाम के उपाय, नई शिक्षा नीति की अवधारणाएं, सांकेतिक भाषा का सामान्य परिचय, ब्रेल लिपि में अक्षर ज्ञान व गणित की अवधारणाएं, श्रवण दोष व वाणी क्षतिग्रस्ता पर जानकारी, कक्षा शिक्षण  अनुकूलन में शिक्षकों का दायित्व दिव्यांग बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के तरीके ,दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 पर चर्चा व दिव्यांग हेतु संचालित महत्वकांक्षी योजना के अलावा समावेशी शिक्षा को सफल बनाने हेतु सकारात्मक उपाय ,मानसिक मंदता ,अधिगम अक्षमता, स्पेशल एजुकेटर शिक्षकों का दायित्व, ब्रेल लेखन व पाठन सांकेतिक भाषा का अभ्यास्र, आदर्श समावेशी विद्यालय की चुनौतियां एवं उनके समाधान सहित अन्य अनेक विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news