खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

रानी रश्मि देवी महाविद्यालय में पहली बार नैक के टीम का निरीक्षण
10-Nov-2022 5:23 PM
रानी रश्मि देवी महाविद्यालय में पहली बार नैक के टीम का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 नवंबर।
नैक की टीम दो दिवसीय खैरागढ़ महाविद्यालय के दौरे पर रहेगी।  पहली बार हो रही नैक से ग्रेडिंग के लिए महाविद्यालय प्रशासन पिछले माह से तैयारियों में जुटा है।

इस दौरान नैक की टीम महाविद्यालय में शिक्षण व्यवस्था ,भवन संसाधनों के साथ छात्रों की स्थिति ,शिक्षक और शिक्षण व्यवस्था ,संकायों का प्रेजेंटेशन विभागाध्यक्ष से जानकारी सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेगी ।इसमें पिछले 5 सालों में शिक्षण व्यवस्था, सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों, परिणाम की समीक्षा और निरीक्षण करेगी। पहली बार हो रहे महाविद्यालय के नैक से ग्रेडिंग के लिए महाविद्यालय प्रबंधन लगातार तैयारियों में जुटा है। भवन परिषद की रंगाई -पुताई, मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुधारा गया है। अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने के साथ सभी कक्षाओं को रंग रोहन से सुव्यवस्थित और सुसज्जित किया गया है। प्रबंधन सहित छात्रों ने भी ग्रेडिंग के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। प्राचार्य जितेंद्र साखरे ने बताया कि महाविद्यालय की पहली बार ग्रेडिंग को लेकर प्रबंधन, जनभागीदारी समिति, छात्र-छात्राओं ने पूरी मेहनत की है ।नैक का दल निरीक्षण करेगा ।बेहतर ग्रेडिंग के लिए की गई मेहनत से उम्मीद है कि परिणाम उत्साहजनक होगा।

ज्ञात हो कि सप्ताह भर पहले ही राज्य स्तरीय दो दिवसीय दल ने महाविद्यालय में नैक की टीम ने ग्रेडिंग की तैयारी की समीक्षा कर निरीक्षण किया था। आवश्यक दिशा निर्देश के साथ-साथ ग्रेडिंग के हिसाब से कमियो को पूरा करने के आदेश दिए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news