खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

आधार ऑपरेटर 14 से हड़ताल पर
11-Nov-2022 2:39 PM
आधार ऑपरेटर 14 से हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 11 नवंबर। अपनी मांगों को लेकर आधार ऑपरेटर यूनियन द्वारा पंजीयन कार्य बंद रखे जाने को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
 

आधार सेवा समिति द्वारा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में बताया कि आधार ऑपरेटर यूनियन द्वारा 24 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर सीईओ यूआईडीएआई को ज्ञापन सौंपा गया था ।इस दौरान उनके मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया था । इसके बाद भी यूआईडीएआई सीईओ और केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव को कई बार ईमेल और दूरभाष से समय मांगने के बाद भी उनके तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल सका है ।

आधार यूनियन ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा डीओई इत्यादि के नाम पर आधार ऑपरेटर को अनावश्यक रूप से 1 से 5 साल के लिए निलंबित किया जा रहा है। आधार ऑपरेटरों को रोजी-रोटी छीनने का डर होने के चलते वे जीवन यापन करने में असक्षमता महसूस कर रहे हैं। जिस के समर्थन में आधार पंजीयन कार्य पूर्णतह बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news