बेमेतरा

दिव्यांग दिवस पर हुई विभिन्न स्पर्धा
04-Dec-2022 3:11 PM
दिव्यांग दिवस पर हुई विभिन्न स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 4 दिसंबर।
समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिले के कक्षा पहली से 12वीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने हेतु राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक जितेन्द्र कुमार शुक्ला व मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जिला स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन 3 दिसंबर को जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के द्वारा किया गया।

खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में अस्थि बाधित बच्चें, श्रवण बाधित बच्चें, मानसिक विमंद बच्चें एवं दृष्टि बाधित बच्चो ने विभिन्न प्रतियोगिताओ जैसे रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़, मिश्रीत मोतियों को अलग करना, बास्केट बॉल थ्रो, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
खेलकूद व्यायाम शिक्षकों व समावेशी शिक्षा प्रभारी  रेणुका चौबे , रजनी देवांगन, सरिता सतनामी एवं  चंद्रकांत वर्मा द्वारा संपादित किया गया। सीएस शिवहरे कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग के द्वारा दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मिष्ठान वितरित किया गया एवं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन में सहभागी शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news