बेमेतरा

आरक्षण में कटौती से नाराजगी, विरोध में 12 को सौंपेंगे ज्ञापन
07-Dec-2022 2:30 PM
आरक्षण में कटौती से नाराजगी, विरोध में 12 को सौंपेंगे ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  7 दिसंबर।
केन्द्र द्वारा सन 2019 में संविधान संशोधन के तहत आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण करने का प्रावधान किया गया है,
 

जिसमें केन्द्र द्वारा राज्यों को आदेशित भी किया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा गत दिनों आरक्षण संबंधित विशेष सत्र बुलाकर उक्त वर्ग के आरक्षण मे कटौती कर 4 प्रतिशत कर दिया गया है जो न्याय संगत नहीं है, जिससे सामान्य वर्ग के लोगों मे भारी रोष व्याप्त है।

 हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी की अगुवाई में मंगलवार को समाज प्रमुखों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिसमें सर्वब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पांण्डेय,  जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला, सरयुपारी ब्राम्हण समाज अध्यक्ष अजय शर्मा, संजय दुबे, भरत मिश्रा, लाला तिवारी, गिरीश मिश्रा, रमेश नंदवाना, विक्की चौबे सहित अनेको लोगों ने बेमेतरा कलेक्टर को सूचनार्थ ज्ञापन दिया, जिसमें 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे परशुराम चौक बेमेतरा से सैकड़ों की संख्या में सामान्य वर्ग के लोग पदयात्रा कर रायपुर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन देने जाएंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news