गरियाबंद

कांग्रेस के 4 साल भय, आतंक, भ्रष्टाचार के पर्याय -भाजपा प्रवक्ता
17-Dec-2022 6:44 PM
कांग्रेस के 4 साल भय, आतंक, भ्रष्टाचार के पर्याय -भाजपा प्रवक्ता

राजिम, 17 दिसंबर। भूपेश सरकार के 4 साल में छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़े हैं। उक्त बात शुक्रवार को स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने कांग्रेस की भूपेश सरकार के 4 साल पूरा होने पर कहा कि सरकार की चलाचली की बेला आ गयी है। मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों से 152 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है, अधिकारियों के घर से बेहिसाब धन रुपया बरामद किए गए हैं, परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री के चहेते अधिकारी जेल की हवा खा रहे हैं। दिन दहाड़े न्यायधानी में कांग्रेस के नेता को गोली से भुन दिया गया। चाकूबाजी के चलते रायपुर अब चाकूपुर हो गया है, खनिज माफिया खुले आम राज्य को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा, पूरे देश दुष्कर्म के मामले में राज्य 6 वें, फिरौती में 4 थे, आत्महत्या में दूसरे, हत्या में तीसरे, और डकैती में पाँचवे स्थान अर्जित कर बिहार को पछाड़ रहा है।

ऑनलाइन ठगी, कोयला वसूली, महादेव सट्टा एप जिसकी जन्मभूमि दुर्ग है। गांजा की तस्करी, नशीली गोली, शराब तस्करी, शराब दुकान से कांग्रेसियों की वसूली चरम सीमा में है। रोड सेफ्टी का तो बुरा हाल है सडक़ दुर्घटना में चार साल में 37900 मौतें, 14900 घायल हुए है। वहीं चिटफंड कम्पनी मामले में स्थानीय युवाओं पर दर्ज प्रकरण की वापसी का वादा करने वाली सरकार ने एक भी प्रकरण वापस नहीं लिया।

केंद्र की योजनाओं से गरीबों को वंचित रखा गया, 16 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए गए तथा 24 लाख परिवार को केंद्र सरकार की नल जल योजना का लाभ अब तक नहीं दिया गया। 25 हजार बहनों से रेडी टू इट का काम छीन कर बेरोजगार कर दिया गया।

धान के भुगतान में केंद्र सरकार ने 52 हजार करोड़ किसानों को दिए जबकि भूपेश सरकार मात्र 11 हजार करोड़ देकर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है।

पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, राजिम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.रामकुमार साहू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजू-जितेन्द्र सोनकर, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्यामअग्रवाल, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा,आशिष शिन्दे, शरद पारकर, सोमनाथ पटेल, सोमप्रकाश साहू, रिकेश साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news