रायपुर

शासन द्वारा घोषित औद्योगिक क्षेत्रों को नगर निगम सीमा से पृथक रखने सीएम से आग्रह
27-Dec-2022 2:47 PM
शासन द्वारा घोषित औद्योगिक क्षेत्रों को नगर निगम सीमा से पृथक रखने सीएम से आग्रह

 बिरगांव नगर निगम कुर्की आदेश रोकने की मांग
रायपुर, 27 दिसंबर। उरला इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुख्यमंत्री निवास में मुलाक़ात की। हमारे अध्यक्ष अश्विन गर्ग जी ने मुख्यमंत्री महोदय को बताया कि बीरगांव नगर निगम द्वारा निरंतर संपत्तिकर की नोटिस उद्योगों को दी जा रही है एवं अब अंतिम नोटिस दी गई है जिसमें 15 दिवस के अंदर संपत्तिकर जमा करने अन्यथा कुर्की की कार्यवाही किए जाने की बात कही जा रही है। 

साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय को यह भी बताया की संपत्ति कर की डिमांड नोटिस उद्योगों के पूंजी निवेश से भी ज़्यादा है । हमारा हमेशा से आपके समक्ष यह निवेदन रहा है कि शासन द्वारा घोषित औद्योगिक क्षेत्रों / पार्कों मे इंडस्ट्रियल टाउनशिप का गठन किया जाए  इस हेतु आपने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये थे परन्तु आपके निर्देश के बावजूद आज तक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय  ने हमारी बातों को ध्यान पूर्वक सुना एवं अधिकारियों को आदेशित किया की कुर्की की कार्यवाही नहीं होनी चाहिए साथ ही साथ इंडस्ट्रियल टाउनशिप के गठन के संबंध में माननीय मुख्य सचिव  को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

प्रतिनिधिमंडल में उरला इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग एवं महासचिव विक्रम जैन, सहसचिव नीरज अग्रवाल व छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ से अमर परवानी जी राजेन्द्र जग्गी, शंकर बजाज उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news