रायपुर

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिवों को स्वयं उठाने होंगे अपने खर्चे
30-Dec-2022 5:26 PM
 कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिवों को स्वयं उठाने होंगे अपने खर्चे

पार्टी 14 सौ किमी का भाड़ा देगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 दिसंबर। मल्लिकार्जुन खडग़े के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से सभी राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों को फील्ड में जाकर काम करना होगा। अब लॉग बुक नहीं भर पाएंगे पदाधिकारी। ऐसे पदाधिकारियों से पहले खडग़े और फिर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम कह चुके हैं कि काम नहीं कर पाए तो पद दूसरों के लिए छोड़ दें। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए खडग़े ने नया फरमान जारी किया है। इसके मुताबिक राष्ट्रीय सचिवों को 15-20 दिन अपने राज्य में गुजारने होगे।इन सचिवों को 1400 किसी तक की यात्रा का रेल भाड़ा दिया जाएगा। उसके ऊपर की दूरी के लिए  प्लेन की सबसे सस्ती  टिकट दी जाएगी। चाय,खानपान और दफ़्तर खर्चे भी कम करने के निर्देश दिए गए हैं। सांसद और महासचिव अपने ख़र्चे खुद करेंगे। महासचिव जो सांसद हैं उन्हें सरकारी सुविधाओं का उपयोग करने कहा गया है।  इस कटौती के अलावा नेतृत्व ने ख़र्चों में कटौती करने के और  सुझाव माँगे हैं। नेतृत्व का कहना है कि प्रभारी सचिव पार्टी कार्यालय से टूर एक्सपेंसेस ले लेते हैं और प्रभार वाले राज्य के नेताओं से पेमेंट करा लेते हैं। ऐसे कुछ मामलों के सामने आने के बाद ही खडग़े ने यह मैसेज भिजवाया है।

इस आदेश के तहत छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव चंंदन यादव, सप्तगिरी उल्का और विकास उपाध्याय दायरे में आएंगे। वहीं महासचिव के रूप में जो प्रभारी हैं जैसे कुमारी शैलजा को लेकर स्पष्टता नहीं है। वैसे बता दें कि अपने पहले दौरे में शैलजा ने लॉजिंग, बोर्डिंग का खर्च स्वयं वहन किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news