रायपुर

नये सत्र से होंगे पढ़ाई में नए प्रयोग करेगा सशिमं
31-Dec-2022 6:10 PM
नये सत्र से होंगे पढ़ाई में नए प्रयोग करेगा सशिमं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 दिसंबर। आर एस एस की सहयोगी सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ ईकाई 1से 15 जनवरी तक च्च्शिक्षा विमर्श हेतु जन संवाद अभियानज्ज् चलाएगा। संस्थान के सचिव विवेक सक्सेना ने पत्रकार वार्ता में कहा कि  प्रदेश के सभी1111 सरस्वती शिशु मन्दिर (सशिमं)  समाज में सम्पर्क अभियान चलाएंगे।

इसमें शिशु मंदिर में अध्यनरत विद्यार्थियों के अभिभावक, समाज के गणमान्य नागरिकों तथा शिशु मंदिरों के शुभचिंतकों से घर-घर जाकर सम्पर्क किया जाएगा। सशिमं  की शिक्षा पद्धति से समाज को अवगत कराना एवं वर्तमान अभिभावकों से फीडबैक लेंगे। सक्सेना ने कहा कि

शिशु मंदिरों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई नए काम, नए प्रयोग अगले सत्र से करेंगे। इनकी जानकारी समाज को दिया जाएगा। साथ ही   विद्यालय समितियों के पदाधिकारी, शुभचिंतक एवं बड़ी संख्या में पूर्व छात्र घर-घर जाएंगे।सम्पर्क के दौरान एक मुद्रित पत्रक सभी परिवारों को दिया जाएगा । अभियान के दौरान सभी संपर्ककर्ता प्राप्त सुझाव एवं अपना आंकलन विद्यालय प्रशासन को बताएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news